Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : भगवान विष्णु के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

    [अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]

मंगलवार को प्रखंड के धनामा गांव में भगवान विष्णु के मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। मंगलवार की सुबह धनामा गांव से 250 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने माथे पर कलश उठाकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए सोनखार दुर्गा मंदिर परिसर से  अलीगंज बाजार का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर परिसर लौटकर विद्वान पंडित प्रमोद पांडेय के द्वारा वैदिक मंञोच्चारण के साथ कलश स्थापना कर रात्रि में प्राण प्रतिष्ठा कराया जाएगा। इसके साथ ही, ग्रामीणों द्वारा 24 घंटे का अखंड रामधुनि का आयोजन किया गया है। ग्रामीण धर्मेन्द्र कुशवाहा, सतीश कुमार आदि ने बताया कि गांव में गत सप्ताह तालाब खुदाई के दौरान एक विष्णु भगवान की प्रतिमा मिली थी। इसी को लेकर ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ 24 घंटा अखंड रामधुनि का आयोजन किया गया है। उन्होंने  बताया कि कलश यात्रा निकलने के पूर्व पुरे गांव ने मीठा भोजन कर 24 घंटों तक नमक नहीं खाने का संकल्प लिया है। कलश यात्रा में ढोल- नगाडे, डीजे की भक्ति धुन पर युवाओं की टोली थिरकते देखी गई। जय माता दी एवं विष्णु भगवान की जयघोष से वातावरण गुंजामायन हो रहा था। इस भव्य कलश यात्रा एवं प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गांव में भक्तिमय महौल बना हुआ है। मौके पर प्रकाश यादव ,कैलाश यादव,चंद्रशेखर सिन्हा,राजु महतो,सतीश कुमार सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण भक्ति भाव में डूबते नजर आए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ