Breaking News

6/recent/ticker-posts

अपनों से खफ़ा तेजप्रताप ने राजनीति को कहा बाय-बाय

Gidhaur.com:(पटना):- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज राजनीति छोड़ने की घोषणा कर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। एक माह से तेज प्रताप अपने पार्टी में खुद को नहीं मिल रही अहमियत के कारण नाराज चल रहे थे कि नाराजगी का कारण दल मे नहीं मिल रही अहमियत दी। बाद में कहा गया कि सब कुछ सामान्य हो गया है।कल वे अपने क्षेत्र के दौरे पर थे महुआ से विधायक हैं क्षेत्र से लौटने के बाद आज उन्होंने घोषणा की कि उनके बारे में उनके क्षेत्र में उनके सचिव ओमप्रकाश यादव व विधान पार्षद सुबोध राय द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रहा है कि वह पागल तथा सनकी है । जोरू के गुलाम है, तेजप्रताप ने इस से आहत होकर राजनीति छोड़ने की घोषणा की  है। 2 दिन पहले ही तेज प्रताप ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाल कर अपने आने वाले हिंदी फिल्म के बारे में जानकारी दी थी जिसमें में अभिनय करते हैं फिल्म का नाम है रुद्रा। तेज प्रताप यादव ने राजनीति छोड़ने की घोषणा करने के साथ ही यह भी कहा कि वह विरोधियों की साजिश को कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे उनकी लड़ाई जारी रहेगी। तेजप्रताप के राजनीति  छोड़ने की घोषणा के बाद अभी राजद की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुंबई में इलाज करा रहे हैं|

तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि
मेरे शुभचिंतकगण,
जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि कल मैं अपने  विधान सभा क्षेत्र महुआ में टी-पार्टी के जरिये कार्यकर्ताओं की समस्या सुनकर उसे हल करने हेतु महुआ गया था ।
आपको सुनकर हैरानी होगी कि यहाँ सभी कार्यकर्ता सिर्फ-और-सिर्फ एक-ही समस्या लेकर आयें ।
जानना चाहेंगे कि वो समस्या क्या था ?
वो समस्या था "ओम प्रकाश यादव उर्फ़ भुट्टू" एवं MLC "सुबोध राय" का "शिकायत" ।
सभी कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमें आप से कोई शिकायत नहीं । हम सभी जानते हैं कि आप बहुत अच्छे हैं किन्तु "ओम प्रकाश यादव" एवं "सुबोध राय" आपके खिलाफ गलत-गलत अफवाह उड़ाकर आपके छवि को धूमिल कर रहे हैं ।
ये दोनों आपको "पागल" और "सनकी" बताते हैं ।
यहाँ तक कि अब तो ये लोग "जोड़ू का गुलाम" बताते हैं और कहते हैं कि तेज प्रताप तो नाम के विधायक है । तेज प्रताप को कुछ भी नहीं आता है । इसके साथ और भी ऐसे-ऐसे शब्द हैं जो मैं आपको नहीं बता सकता हूं ।
इन झूठे अफवाहों के कारण आपका क्षेत्र ख़राब हो रहा है । इसलिए इन "दोनों आस्तीन के सांपो" को अपने क्षेत्र से बाहर कीजिये ।
     मैंने भी अपने कार्यकर्ताओं से यही कहा कि मैं भी अपने मुम्मी-पापा को बहुत बार बता चूका हूं कि "ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू" एवं "सुबोध राय" मेरे बारे में गलत-गलत अफवाह फैलाकर मुझे बदनाम कर मेरी छवि धूमिल कर रहा है किंतु मेरी मुम्मी मेरी एक नहीं सुनती है और उल्टा मुझे ही डांट सुन्ना पड़ता है जिसके कारण मैं बहुत-ही प्रेसर में रहता हूं । अब आपही बताएं कि क्या इतना "प्रेसर में राजनीति हो सकती है क्या" ?
    मुझमे "अदम्य साहस एवं क्षमता" है जिससे मैं इन "कीड़े-मकौड़े" को चुटकी में मसल सकता हूं किन्तु मेरा पैर अपनों के कारण रुक जाता है ।

        इसलिए मेरे शुभचिंतकगण,
 यदि यही स्थिति बनी रही तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब "मैं राजनीति नहीं करूँगा" ।
     राजनीति वही लोग करेंगे जो मेरे छवि को धूमिल कर रहे हैं । अब "ओम प्रकाश यादव उर्फ़ भुट्टू ही महुआ से चुनाव लड़ेगा" और विधायक और फिर मंत्री बनेगा ।

अनूप नारायण
 पटना
03.07.2018

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ