Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : ढाई दशक पूर्व बना कुआँ धंसने के कगार पर, जर्जर हो गई है हालत


चकाई (सुधीर कुमार) : प्रखंड मुख्यालय स्थित चकाई पंचायत अंतर्गत गोला गांव में 25 वर्ष पूर्व बना कुआं धसने के कगार पर है। कुआं का एक हिस्सा धंसकर गिर गया है।

स्थानीय ग्रामीण कैलाश पासवान, नरेश पासवान ,माधुरी देवी, अजय चौधरी, विनोद चौधरी, मोती साह, बबलू पासवान, रंजीत पासवान ,विक्की कुमार आदि ने बताया की 25 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुखिया प्रभु महतो द्वारा गांव में पेयजल संकट को देखते हुए कुआं का निर्माण कराया गया था। निर्माण के बाद से ही 250 की आबादी कुआं से प्यास बुझा रही थी। अब यह कुआं काफी जर्जर हो गया है।

स्थानीय लोगो ने बताया की अब लोगो को कुआं से पानी निकालने में भी डर लगता है। कभी भी यह कुआं धस सकता है और पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ