Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के कुल 14 अभ्यार्थियों को मिला PDS का लाइसेंस

  [न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]
गुरूवार को जमुई के संवाद कक्ष में जिले भर के 147 अभ्यर्थियों को पीडीएस की अनुज्ञप्ति निर्गत की गई। इन अभ्यार्थियों में गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत  6 पंचायतों से कुल 14 अभ्यार्थियों को लाइसेंस दिया गया।
इस मौके पर अभ्यार्थियों को लाइसेंस वितरण करने पहुँचे झाझा विधायक डॉ. रविन्द्र यादव एवं सिकन्दरा विधायक बंटी चौधरी ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कहते हुए नवनियुक्त जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने को प्रेरित किया एवं जन वितरण विक्रेता चयन में जिला प्रशासन द्वारा बरती गई पारदर्शिता की सराहना की।
बता दें कि गिद्धौर के पतसंडा पंचायत में पीडीएस के लिए कुल 03 रिक्तयां थी, जिसमें नियुक्ति के दौरान एक अभ्यार्थी सामान्य वर्ग एक ईबीसी तथा शेष एक साम्न्य वर्ग के महिला को दिया गया।

  [किस पंचायत से किनका हुआ चयन]

पतसंडा पंचायत :-   निहाल वर्मा, सुभाष राम एवं बृन्दा कुमारी 
मौरा पंचायत :-  रेखा कुमारी
कुन्धुर पंचायत :-  मुरारी कुमार एवं स्मिता पटेल
सेवा पंचायत   :-  प्रकाश साह, एवं गुड्डू कुमार
पूर्वी गुगुलडीह  :- प्रमोद कुमार एवं करिश्मा कुमारी
कोल्हुआ पंचायत :-  सुभाष कुमार राजहंस, राजदीप पासवान, बबिता कुमारी एवं रंधीर राम


आयोजित उक्त अनुज्ञप्ति वितरण शिविर में डीएसओ, उपविकास आयुक्त, एवं एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों के अलावे व आपूर्ति विभाग के कर्मी उपस्थित देखे गए।