Breaking News

6/recent/ticker-posts

विश्व के 106 देशों को आत्मनिर्भरता पर ला रहा है वर्ल्ड विज़न

[Gidhaur.com | चकाई(जमुई)] :-  चकाई निरीक्षण भवन में वर्ल्ड विजन जमुई द्वारा चकाई के जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की गई।  इस बैठक में वर्ल्ड विजन जमुई के प्रोग्राम मैनेजर कुणाल नायक ने बताया कि वर्ल्ड विजन 106 देशों में महिलाएं,पुरुषों, बच्चे तथा किसानी क्षेत्रों में लोगों के बीच जाकर आत्मनिर्भर बनाने हेतु जागरूकता फैलाने के साथ-साथ भारत के कुल 25 राज्यों में 181 जिला के 62सौ गांवों में 26 लाख कुपोषित बच्चों को पोषाहार देने का काम कर रही है।

अक्टूबर 2015 से भारत के 17 राज्यों के 60 जिले में बच्चों के स्वास्थ्य के ऊपर काम भी कर रही है। जिसमें बच्चों के मृत्युदर कैसे घटे एवं स्वास्थ्य सबंधी समस्याओं पर अपनी सेवा दे रही है।
चकाई में 403 कुपोषित बच्चे को सही ट्रीटमेन्ट कराकर उन्हें स्वस्थ किया गया है। जो संस्था द्वारा की गई सफलतम प्रयास में से एक हैं।
इसके अलावा पानी और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। इसके अलावा चकाई प्रखंड के तीन गांव में 20-20 किसानों को जैविक खेती एवं कुशल कृषि कार्य करने की ट्रेनिंग दी गई है।
वही रांची से वर्ल्ड विजन टेक्निकल स्पेस्लिस्ट मितुल नायक ने कहा कि चकाई में 47 महिलाओं के समूह द्वारा गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ बच्चों के जन्म हेतु सही खान-पान,दवा एवं मिलने वाली सरकारी लाभ की जानकारी देकर जागरूक की जा रही है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चकाई के सात पंचायतों में 17 वाटर फिल्टर लगाये गए हैं, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिलता है. वहीं वर्ल्ड विजन द्वारा चकाई में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए 465 शौचालय का निर्माण किया गया है। वहीं प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी ने कहा कि बच्चों का कुपोषण हेतु माँ जिम्मेदार हैं। गर्भ धारण के समय माँ सही खान पान एवं स्वास्थ्य की ध्यान रखें तो कुपोषित बच्चे जन्म नही लेंगे।

मौके पर चकाई रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. रमेश प्रसाद, मैनेजर डॉ. रमेश कुमार, वर्ल्ड विजन सीनियर सीडीएफ केके थॉमस, सीडीएफ विश्वास चन्द्र भारती, लालबाबू, प्रताप पानी, नोर्वत हेम्ब्रम, सुनील लकड़ा,रामचन्द्र पासवान, अनोज सिंह, प्रकाश पासवान, चंद्रशेखर सिंह, पंकज पासवान, अनुज गुप्ता, लालजीत दास, आशीष कुमार सोरेन सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि इस बैठक में भाग लेते नजर आए।

(श्याम सिंह तोमर)
चकाई  |  28/06/2018, गुरूवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ