Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : KKM काॅलेज में छात्रसंघ कार्यालय का सांसद चिराग ने किया उद्धघाटन

[gidhaur.com | जमुई ] :- जिले के कुमार कालिका स्मारक काॅलेज जमुई के छात्र संघ द्वारा काॅलेज पहुँचते ही युवा सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सांसद के पहुँचते ही छात्रसंघ के कार्यालय  का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। उसके उपरान्त महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए सांसद परीक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे। इस दौरान छात्र संघ के अध्यक्ष रोहित राज के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज प्राचार्य श्री जगरूप प्रसाद द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। फिर कॉलेज छात्र संघ द्वारा विद्यार्थियों के हित के लिए कई लिखित मांगे रखी । 
सांसद चिराग पासवान ने खचाखच भरे सभागार में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बेहद खुशकिस्मत हूँ जो सैंकड़ो छात्रों के साथ सीधी चर्चा में उपस्थित हूँ। मैं पूरी ईमानदारी से आप सबों के साथ हूँ, जितनी भी मांगे आपके द्वारा रखा गया है उसे पूरी कर्तव्य निष्ठा से जिम्मेवारी पूर्वक विभागीय स्तर से पूरा कराने का कोशिश करूंगा। इस दौरान सांसद चिराग ने  छात्र-छात्राओं के लिए सुलभ प्रसाधन हेतु 5 लाख 20 हज़ार रुपये  एवं जिम खाना के लिए 5 लाख की राशि अपने निधि से देने की घोषणा की। साथ ही इसके अलावे अपने वेतन से उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की।
इसके साथ ही कॉलेज को मॉडल की मान्यता,पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई, वाणिज्य संकाय की पढ़ाई सहित अन्य मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय से भी मिलने की बात कही।
इस मौके पर सांसद चिराग के साथ मौजूद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह ने कहा कि ये आज कॉलेज के लिए ऐतिहासिक दिन है, जब छात्र संघ के निर्विरोध निर्वाचित छात्रों ने मिलकर कॉलेज की समस्याओं से सांसद चिराग जी अवगत हुए। श्री सिंह ने कहा कि जिले की 20 लाख से अधिक की आबादी रहते हुए भी पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई नही हो रही है, गरीब छात्र-छात्राएं बाहर जाकर पढ़ाई करने के सक्षम नहीं होते है और बीच में पढ़ाई छोड़नी पड़ती है।
उक्त कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी परिषद के  जिला संयोजक शैलेश कुमार ने किया। 

इनके अलावे लोजपा राष्ट्रीय नेता सौरभ पाण्डेय ,इग्नू समन्वयक शुकदेव ठाकुर, छात्र संघ के सचिव आलोक राज, उपाध्यक्ष जयनंदन यादव,कोषाध्यक्ष कुमारी सिमरन, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि राहुल सिंह,विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शैलेश कु सोनू,भाजमुयो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर डुगडुग सिंह, जिला प्रमुख रंजन कुमार,कुंदन यादव,संतोष राणा, भैरव सिंह, क्षत्रिय संघ जिला संयोजक संजीत सिंह,उपाध्यक्ष वीर विजय विकास सिंह, नगर मंत्री हर्ष कुमार, शेखर सिंह,सत्यम कुमार, मिथुन कुमार ,अमित मित्तल, फोसन सिंह, चन्दन सिंह, धनराज ठाकुर, अभिषेक मिश्रा, नगर मंत्री हर्ष राज,,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उदय नारायण सिंह, भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र पासवान, महामंत्री बालमुकुंद सिंह, किसान मोर्चा बीरेंद्र सिंह, पंचु पाण्डेय, पूर्व मुखिया महादेव सिंह , मुकेश सिंह ,लोजपा  जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान, सोनो पूर्व प्रमुख मो. आलमगीर सहित सैंकड़ो छात्र-छात्राओं ने सांसद के इस पहल पर उन्हें साधुवाद का हकदार बताया।

(अभिषेक कुमार झा)
न्यूज डेस्क  |  04/06/2018, सोमवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ