Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : समारोहपूर्वक मनाया गया पोशाक उत्सव कार्यक्रम

[Gidhaur.com | सिमुलतला] :- सोमवार को  पोशाक उत्सव कार्यक्रम समारोहपूर्वक टेलवा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उर्दू मख्तब विद्यालय बरौंधिया में मनाया गया।  विद्यालय प्रधानाध्यपक मो0 मंजर इमाम सिद्दिकी के नेतृत्व में सहायक शिक्षक एवं दर्जनों ग्रामीण एवं छात्र छात्राएं गाजे बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चे गाजे-बाजे के धुन में जमकर नाचा । छात्र-छात्राएं ऐसे झूमे की पूरा गांव बच्चों के नृत्य के दीदार को घरों से निकल गए। बाद में विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य, संगीत, गायन एवं कवितापाठ किया। प्रभारी श्री सिद्दिकी ने बताया कि 2 जुलाई 17 को मैंने विद्यालय का प्रभार लिया। विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावकों का शिकायत रहता था कि विद्यालय में पठन-पाठन सही नहीं है साथ ही मध्यह्न भोजन एवं अन्य सरकारी सुविधा नहीं मिलती। मैंने ग्रामीणों के साथ बात कर पोशाक के पैसे वर्ग 3 से लेकर वर्ग 8 के सभी बच्चों के खाते में डाला। सभी बच्चों को पहले स्कूल ड्रेस के कपड़े व सिलाई अपने देखरेख में करवा कर इस आयोजन को समारोह पूर्वक मनाने के लिए गाजे-बाजे के साथ ग्राम का भ्रमण कराया। इस कार्यक्रम से वैसे बच्चे एवं अभिभावकों में भी उत्साह का संचालन हुआ। आज हमारे विद्यालय के बच्चों के साथ ग्रामीणों में इस कार्यक्रमबको लेकर खूब उत्साह है। हमारे इस कार्य में गांव के मो0 रईस अहमद, विद्यालय सचिव सलमा वीवी का सहयोग सहरानीय हैं।
मौके पर विद्यालय सहायक शिक्षक फूलचंद रविदास, मो0 अल्ताफ हुसैन के साथ ग्रामीण मो0 अयूब, मो0अजीज, मो0 मकसूद, मो0 निजाम, मो0 जसमुद्दीन आदि के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ