Breaking News

6/recent/ticker-posts

बरहट : ICICI एकेडमी टेक्निकल ट्रेनिंग को लेकर युवाओं के साथ कैरियर काउंसलिंग

[gidhaur.com | बरहट ] :- जिले के बरहट प्रखंड स्थित चंद्रशेखर नगर प्रशिक्षण भवन में स्वयंसेवी संस्था परिवार विकास के द्वारा चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से ICICI एकेडमिक फॉर स्किल्स में टेक्निकल ट्रेनिंग को लेकर युवाओं के साथ कैरियर काउंसलिंग किया गया।  मौके पर उपस्थित आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स पटना से आए विजय कुमार ने उपस्थित युवाओं को जानकारी देते हुए बताया कि एकेडमी के द्वारा 18 से 30 वर्ष के वैसे युवाओं जो आठवीं से बारहवीं की शिक्षा प्राप्त किए हैं उन्हें इलेक्ट्रिकल एंड होम एयरलाइंस, रिपेयर रेफ्रिजरेशन एंड AC रिपेयर, एवं पंप एंड मोटर रिपेयर ट्रेड में से किसी एक ट्रेड पर नि:शुल्क 3 माह का ट्रेनिंग दिया जाएगा। युवाओं को रहने खाने एवं यूनिफार्म की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी । साथ ही ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र  भी दिया जाएगा। रिप्लेसमेंट देने के लिए भी कोशिश की जाएगी।  वही संस्था के सचिव समाजसेवी भवानंद जी ने युवाओं से अवसर का लाभ उठाकर स्वरोजगार से जुड़ने की अपील की है। जबकि युवा समन्वयक पंकज कुमार ने कौशल के द्वारा अपने कैरियर को मजबूत करने का सुझाव दिया है।  इस अवसर पर गिद्धौर, बरहट, लक्ष्मीपुर एवं सिकंदरा प्रखंड के दर्जनों युवाओं भाग लेकर प्रशिक्षण हेतु फार्म भरा।
उक्त अवसर पर मौजूद सैंकडों युवाओं को संस्था के द्वारा टेक्निकल एवं ननटेक्निकल ट्रेनिंग की जानकारी दी गई।
(रूदल पंडित)
बरहट | 09/06/2018(शनिवार)
Edited by - Abhishek Kumar Jha.
www.gidhaur.com