Breaking News

6/recent/ticker-posts

हेल्थ मिनिस्टर से मिले भोजपुरी फिल्म निर्माता, किया सांस्कृतिक कैंसर पर रोक लगाने की मांग

Gidhaur.com:(पटना) :- बिहार में शराबबंदी के बाद जहां राज्य सरकार खैनी पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में वहीं दूसरी तरफ राज्य में सांस्कृतिक कैंसर अर्थात अश्लील भोजपुरी गानों पर रोक लगाने की मांग को लेकर फिल्म निर्माताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज देर शाम बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में भोजपुरी फिल्म प्रेम प्यार में के निर्माता रासबिहारी गिरी प्रस्तुतकर्ता कृष्ण मोहन सिंह फिल्म के निर्देशक पप्पू भारती शामिल थे। स्वास्थ्य मंत्री ने इनकी बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि राज्य सरकार के पास अगर शिकायतें आती हैं तो इस पर भी रोक लगाने की दिशा में अध्ययन होगा। वैसे फिल्मों में व्याप्त अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए सेंसर बोर्ड होता है।इस अवसर पर पुष्कर गिरी,रमेश कुमार गिरी,अरविंद साव भी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के बाद फिल्म के निर्माता रासबिहारी गिरी ने कहा है कि सरकार बिहार में शराब के बाद खैनी पर प्रतिबंध लगा रही है, सामाजिक स्तर पर लोगों के बीच जागृति लाकर दहेज प्रथा पर बिहार में रोक लगाई गई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,खुले में शौच पर रोक जैसे अभियान बिहार में चल रहा है लेकिन समाज में सांस्कृतिक गंदगी गंदे भोजपुरी गाने से जो गंदगी फैल रही हैं उस पर राज्य सरकार के पास कोई नियम कानून नहीं है। सरकार सेंसर बोर्ड का बहाना कर खुद के दामन को बचा लेती। स्वास्थ्य मंत्री से उन्होंने आग्रह किया कि जिस प्रकार खैनी से लोगों के बीच कैंसर फैल रहा है,उसी प्रकार से गंदे गाने से समाज में सांस्कृतिक कैंसर  फैल रहा है, इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की दिशा में राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए।

अनूप नारायण
पटना
15.06.2018

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ