Breaking News

6/recent/ticker-posts

फादर्स डे के अवसर पर ज्ञानोदय ने शुरू किया सवेरा पहल

Gidhaur.com:(मधुबनी):- पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है लेकिन ज्ञानोदय नामक शिक्षा दान की पहल आज मधेपुर प्रखंड के ५०० दलित महादलित नामांकित बच्चों के लिए एक बड़ा आसमान है| मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड में संचालित ज्ञानोदय नामक पहल आज इलाके के हर किसी बच्चे बुजुर्ग के लिया प्रेरणादायक है| विगत बर्ष जून महीने में ३० दलित महादलित बच्चों से शुरू होकर आज के तारीख में ५०० नामांकित बच्चे ३ ज्ञानोदय केंद्र के माध्यम से प्रतिदिन शिक्षा दान ग्रहण कर रहे है|




फादर्स डे के शुभ अवसर पर आज ज्ञानोदय के पिपरा गावं स्थित तीसरे केंद्र पर सुबह ७ बजे अभिभावकों और ज्ञानोदय सेवादार के बीच एक सवेरा पहल की शुरुवात हुई| संस्था के संयोजक प्रभाष झा ने बताया की यह पहल हर रविवार को ज्ञानोदय के तीनो केंद्र पर बारी बारी से आयोजित किया जाएगा जिसमे चाय के साथ बिस्कुट का मुफ्त वितरण करते हुए अभिभावकों को उनके दायित्व का स्मरण दिलाया जाएगा की वो छोटे छोटे बच्चों को शिक्षा ग्रहण में यथासंभव सहयोग करते हुए ज्ञानोदय टीम के साथ मिलकर प्यारे बच्चों को उचित अवसर और माहौल प्रदान करे| सभी अभिभावकों ने जोर देते हुआ कहा की ज्ञानोदय केंद्र के माध्यम से दिए जाने वाले शिक्षा का असर बच्चों के संस्कार के साथ पढाई में दिख रहा है| संस्था के तरफ से इस कार्यक्रम को संचालित कर रहे थे दीपक पटेल और उनके सहयोगी आरती कुमारी , नंदन कुमार , सोनू कुमार, अन्तेष कुमार, संटू कुमार इत्यादि| करीब ५० अभिभावकों के साथ १०० बच्चो ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

अनूप नारायण
पटना
17.06.2018

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ