Breaking News

6/recent/ticker-posts

बिहार : सरकारी स्कूल के भवन निर्माण के लिए शिक्षक ने बेच दिया पत्नी का मंगलसूत्र

विशेष (अनूप नारायण/सुशांत सिन्हा) : आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिहार के सरकारी विद्यालय के एक ऐसे शिक्षक से जिन्होंने आपने विद्यालय के गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण के क्रम में अपनी पत्नी की मंगलसूत्र सहित अन्य जेवरों को बेच दिया। ये शिक्षक हैं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय माली चक्का उतर, छौड़ाही (बेगूसराय) बिहार के प्रधानाध्यापक राजनारायण।

इनके जैसे शिक्षकों पर न केवल बिहार बल्कि भारतवासियों को गर्व है। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ऐसे राष्ट्र निर्माता गुरू को सम्मानित करना चाहिए। जिस विद्यालय में राजनारायण प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं वहां अनुशासन और सीमित सुविधाओं में उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।

इतनी सुविधा और बच्चों में अनुशासन प्राईवेट विद्यालय के बच्चों में भी देखने को नहीं मिलता है। राज नारायण जी अन्य शिक्षक समाज के लिए जीवंत मिसाल हैं।

इस सकारात्मक कार्य के लिए शिक्षक राजनारायण जी को प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण कमेटी बिहार विधान परिषद् के अध्यक्ष प्रो. नवल किशोर यादव और केबीसी सीजन 5 के विजेता सुशील कुमार द्वारा"समस्तीपुर रत्न सम्मान" से नवाजा भी किया गया है।

26/06/2018, मंगलवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ