Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा : बेबुनियाद मुकदमे के खिलाफ ABVP ने DSM काॅलेज में दिया धरना

[gidhaur.com | झाझा] :-  भागलपुर यूनिवर्सिटी  कुलपति के द्वारा विश्वविद्यालय अध्यक्ष एवं दर्जनों  विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर झूठी और बेबुनियाद मुकदमा के खिलाफ लगातार पूरे विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज में छात्रसंघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा पुतला दहन एवं प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन को तुल्य पकड़ते हुए शनिवार को  डी.एस.एम. कॉलज झाझा में छात्र संघ एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र संघ अध्यक्ष अमन गुप्ता के अगुवाई में, एक दिवसीय धरना दिया गया।
इस दौरान श्री गुप्ता ने  बताया कि भी.सी. द्वारा छात्र हितों को दबाया जा रहा है छात्र समस्याओं को हल करने के बजाए छात्र संघ पर बेबुनियाद आरोप लगाकर झूठी मुकदमा में फंसाया जा रहा है, जबकि छात्रसंघ चुनाव को तीन महीने से अधिक हो चुके हैं, और अभी तक विश्वविद्यालय के केंद्रीय पैनल के छात्रसंघ कार्यालय में मूलभूत सुविधा नहीं दी गई है।  छात्रसंघ  पदाधिकारी पेड़ के नीचे छात्रों की समस्या को निपटा रहे हैं, और दिन प्रतिदिन सेशन लेट हो रही है, परिणाम पेंडिंग में आ रहे हैं। इन सारी समस्याओं को नहीं देख कर छात्र की आवाज दबाने के लिए यह मुकदमा विश्वविद्यालय के दलालों एवं कुलपति नलिनीकांत झा के द्वारा छात्रसंघ एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर किया गया।
वहीं इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए झाझा के डी.एस.एम. कॉलेज सचिव दयाशंकर ने कहा कि अगर भी.सी द्वारा जल्द से जल्द मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो पूरे विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएगी।
धरना में अभिषेक पांडेय, आकाश कुमार, रुपेश भारती, विकास कुमार,आदिल कुमार, राजा कुमार, गौरव कुमार, आनंद कुमार, सनोज कुमार, रुपेश कुमार एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा अभाविप की आवाज बुलन्द करते नजर आए।

(अभिषेक कुमार झा)
न्यूज डेस्क | 02/06/2018, शनिवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ