Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : आदिवासी महिला किसान का 5वीं वार्षिक आमसभा आयोजित

[gidhaur.com | चकाई(जमुई)] :- .गुरूवार को चकाई प्रखंड के पोझा पंचायत अंतर्गत महेशा पत्थर मैदान में  प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड जमुई द्वारा एवं आशा संस्था के सहयोग से पांचवा आदिवासी महिला किसान आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राम लखन मुर्मू द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मौके पर सभा को संबोधित करते हुये श्री मुर्मू ने कहा कि आशा संस्था द्वारा की जा रही आदिवासी बहुल क्षेत्रों में काम को महिलाओं के हित के लिए कारगार बताया। वही बताया कि  आशा संस्था द्वारा बनाया गया प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड कंपनी में किसानों को सही दामों में खाद उपलब्ध करा रही है । इसके साथ-साथ कंपनी ने एक कस्टम हायर सेंटर बनाया है जिसमें सस्ते दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाया जाता है. जिससे किसानों को काफी लाभ मिल रही। इसके पहले कंपनी का 2017-2018 में कंपनी ने किसानों के साथ मिलकर धान और गेहूं का बीज उत्पादन करवाया है. जो काफी सराहनीय रही।
इसके अलावा प्रथम संस्था के सोजन्य से ग्राम पंचायत बामदह एवं चौफला में बच्चों को बुनियादी शिक्षा के लिए कार्यक्रम पंचायत, गांव में ग्राम सभा, आम सभा एवं जनसभा के माध्यम से लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है .मौके पर अग्नेश हेम्ब्रम, विनीता टुडू, मीना मरांडी ,सुषमा हेंब्रम ,प्रियशील मरांडी, सीमा हेंब्रम, रूबी देवी ,मीणा टूडू ,मरियम मुर्मू, मीणा सोरेन ,संचालक मंडल सहायक आशा संस्था परिमल मंडल, शक्ति कुमार, शोभिक आचार्य ,प्रथम संस्था के जिला समन्वयक गुंजन कुमार गुप्ता ,प्रखंड समन्वयक अमर कुमार के साथ साथ बड़ी संख्या में आशा संस्था से जुड़ी महिला किसान उपस्थित थी।

(श्याम सिंह तोमर)
चकाई | 14/06/2018, गुरूवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ