Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : धूमधाम से मनाया गया चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

[gidhaur.com | चकाई(जमुई)] :- पीपीवाई कॉलेज चकाई में 21 जून को चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। योग दिवस का नेतृत्व कर रहे पीपीवाई कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रविशंकर यादव ने उपस्थित छात्र छात्राएं एवं कॉलेज स्टाफ के साथ योग किया। साथ ही योग को अपने जीवन में अपना कर नित्य दिन करने का पाठ पढ़ाया। मौके पर प्रो0 विद्यानन्द यादव, प्रो0 नारायण राम, प्रो0 महेंद्र राय, भाजयुमो नेता मनोज पोद्दार, कॉलेज क्लर्क कल्पना कुमारी, राजीव यादव, राजद नेता श्याम सुंदर राय, शिवशंकर चौधरी, रामेश्वर यादव,जानकी यादव, जनार्दन यादव, शिवनारायण यादव, छात्र राकेश कुमार, संजीव कुमार,रमेश कुमार, छात्राएं सेजल कुमारी,उर्मिला कुमारी,सबीना मुर्मू,संध्या कुमारी सहित बड़े संख्या छात्र छात्राएं उपस्थित थी।
वही अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा चकाई मंडल की ओर से चकाई पंचायत के खास चकाई ग्राम में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. प्रदीप कुमार  योग गुरू की भूमिका में दिखे। योग  की पौराणिकता की चर्चा करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि भगवान भोलेनाथ ही प्रथम योग गुरू थे। गीता में योग की ही चर्चा कर भगवान कृष्ण योगेश्वर कहलाए। आज रामदेव बाबा के प्रयास से योग यरल हुआ और जन जन तक पहुंचा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस योग को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर पहुंचा कर भारत का मान बढाया है। देश को योग गुरू बनाया है।  इस दौरान योग को परिभाषित करते हुए प्रो.प्रदीप ने सरल तरीके से अभ्यास कराते हुए योग के फायदे बताए। मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष शालिग्राम  पाण्डेय ,आरएसएस के अमरनाथ तिवारी, प्रमोद पांडेय तथा गांव के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
इसके अलावा न्यू संत जेवियर हाई स्कूल घोरमो में विद्यालय संचालक प्रो0 राकेश कुमार के नेतृत्व में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे स्कुल के बच्चे एवं शिक्षकों सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।
वहीं निर्मला पब्लिक स्कूल कियाजोरी में स्कुल के प्रधानाध्यापक अमित साह द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों के साथ योग किया।

(श्याम सिंह तोमर)
चकाई  |  21/06/2018, गुरूवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ