Breaking News

6/recent/ticker-posts

सेवा : स्वच्छता संबंधित चौपाल का हुआ आयोजन, रखे गए कुल 4 प्रस्ताव

[gidhaur.com | सेवा(गिद्धौर)] :- शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय निचली सेवा, मुसहरी में स्वच्छता सम्बन्धित चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित इस चौपाल कि अध्यक्षता पंचायत के मुखिया परमेश्वर पंडित ने की। आयोजित उक्त चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों ने कई सारे प्रस्ताव और समस्याओं को गणमान्य लोगों के सामने रखा। वहीं इस चौपाल में मुखिया परमेश्वर पंडित के समक्ष कुल 4 प्रस्ताव रखे गए। जिसमें से पहला प्रस्ताव महादलित मांझी टोला सेवा मुसहरी में लगभग 48 परिवार निवास करते हैं, जिसमें मोहिन मांझी का शौचालय निर्माण पूर्ण हो गया एवं दुर्गा जी का कार्य प्रगति पर है। वहीं दूसरे प्रस्ताव में शौचालय निर्माण के राशि की भुगतान करने की बात कही गई।
आयोजित चौपाल के तीसरे प्रस्ताव में ग्रामीणों ने  12000 रूपये की राशि से शौचालय निर्माण करने में असमर्थता जताई। चौथी एवं अंतिम प्रस्ताव में ग्रामीणों के द्वारा नल जल की मांग की गई।
उक्त चारो प्रस्ताव को सेवा पंचायत के मुखिया परमेश्वर पंडित के समक्ष प्रस्तुत की गई। मौके पर कई शिक्षकों और टोला सेवकों के अलावे गिद्धौर बीईओ ने भी अपना योगदान दिया।
(शुभम् कुमार)
सेवा | 16-06-2018, शनिवार
www.gidhaur.com