Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : सरपंच संघ की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा


[gidhaur.com | सिमुलतला(जमुई)] :- सिमुलतला स्टेशन के निकट स्थित रूदल कुमार की कोठी में झाझा प्रखंड के सरपंच संघ के  अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद की अध्यक्षता में रविवार को  बैठक आयोजित किया गया। आयोजित उक्त बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, सात निश्चय योजना एवं निजी शिक्षा में हो रहे मनमानी आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उक्त  बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि आज हमारे देश में शिक्षा का अधिकार कानून लागू है लेकिन क्षेत्र के अधिकतर निजी शिक्षण संस्थानों में इन नियमों को ताख पर रखकर विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। छात्रों के अभिभावकों से बेरोकटोक मोटी रकम वसूली जा रही है। शिक्षा विभाग के नियमानुसार निजी विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों में 25फीसदी गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देना अनिवार्य है। लेकिन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वधान में संचालित स्वामी विवेकानंद आवासीय विद्यालय सिमुलतला, सरडोनिक्स स्कूल झाझा, सन्त जोसेफ स्कूल झाझा, संत कोलम्बस स्कूल एकडारा झाझा आदि दर्जनों ऐसे विद्यालय है जो पैसों के बल पर नियमों को ताख पर रखकर खुलेआम मनमानी करते हैं। दूसरी समस्या बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में धड़ल्ले से लूट खसोट जारी है, स्वच्छ भारत मिशन की कार्यों में नरमी बरती जा रही है. पंचायती राज योजना के विभिन्न कार्यों के बोझ तले मुखिया अधिक व्यस्त रहते है और अधिक मुनाफा नही रहने के कारण उक्त प्रतिनिधि इसमे रुचि नही लेना चाहते है, लिहाजा इस कार्य को ग्राम कचहरी के जिम्मे सोंपने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को देनें का निर्णय लिया गया. संघ के प्रतिनिधियों ने उक्त सभी समस्याओं के निवारण हेतू जिलाधिकारी जमुई को ज्ञापांक सोंपने का निर्णय लिया. आयोजित बैठक में सरपंच बालेश्वर यादव, हैदर अली, श्रीकांत पांडेय, महेंद्र पांडेय, महेंद्र राय, अंकलेश्वर यादव, कपिल राम, गोपाल माथुरी, जयप्रकाश यादव, सौदागर साह, धनेश्वर यादव, रतन कुमार, नाथो यादव, उपेंद्र प्रसाद, चंदन कुमार, नकुल यादव, मंजूर आलम, सुनील कुमार यादव सहित दर्जनों प्रतिनिधि उपस्थित थे।
(बीरेन्द्र कुमार)
सिमुलतला | 27/5/2018, रविवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ