Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : ओपन स्टेट चैंपियनशिप में पदक विजेताओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित

[gidhaur.com | जमुई] :-   रविवार को मां शीतला खेल संघ तथा साइकिल यात्रा 'एक विचार' मंच के बैनर तले पटना में 14 से 16 मई को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 85वां ओपन स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जमुई जिले के पदक विजेता खिलाड़ियों को जमुई स्थित के.के.एम. कॉलेज में टी-स्रट देकर सम्मानित किया गया।
आयोजित इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आशुतोष कुमार, सुदामा कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अंजनी कुमारी, रोशन कुमार, अरुण कुमार, राज कुमार गुप्ता, संदीप कुमार, रिंकू कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, विजय कुमार, अमर मिश्रा, रोहित कुमार, विशाल कुमार राय तथा कोमल कुमारी को सम्मानित किया गया।
इस समारोह में सम्मानित खिलाड़ियों को संबंधित करते हुए शिक्षिका आर्या सिंह,  बैडमिंटन संघ के सचिव विभूति भूषण, समाजसेवी भवानंद आदि ने भी अपनी बात रखते हुए इन खिलाडियों के बेहतर भविष्य की कामना की। 
पाठकों को बता दें कि, 85वां ओपन स्टेट चैंपियनशिप में जमुई जिले के एथलेटिक्स संघ द्वारा इन जमुई के खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया था, फिर इन ऊर्जावान और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बिहार एथलेटिक्स संघ द्वारा वाइल्ड कार्ड के माध्यम से  एंट्री दिया गया।

जमुई के केकेएम काॅलेज परिसर में आयोजित  इस सम्मान समारोह में साइकिल यात्रा 'एक विचार' मंच के द्वारा इन खिलाड़ियों को एक-एक पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए संकल्प लिया गया कि इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं करेंगे।
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी भवानंद सिंह, जगरूप प्रसाद, आर्या सिंह, पंकज सिंह, शिव शंकर सिंह, पत्रकार के.सी. कुंदन, विभूति भूषण, मन्नू सिंह, साईकिल यात्रा के हरेराम कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
(अभिषेक कुमार झा)
न्यूज डेस्क | 20/5/2018, रविवार
www.gidhaur.com