Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : नौ सूत्री मांगों को लेकर बहुजन दलित मोर्चा ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष दिया धरना

Gidhaur.com (चकाई) : पीएम आवास योजना में पंचायत पदाधिकारी द्वारा 15 से 20 हजार तक की हो रही वसूली पर रोक लगाने एवं दलालों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने, आरटीपीएस द्वारा प्रमाण पत्र बनवाने में रिश्वत पर रोक लगाने, प्रखंड मुख्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, चकाई को अनुमंडल का दर्जा देने, प्रखंड में अंबेडकर विद्यालय सह छात्रावास खोलने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को बहुजन दलित मोर्चा ने प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर दास की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गोल्डन अंबेदकर ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी बहुजन समाज पर अत्याचार जारी है। बहुजन समाज के लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में प्रखंडस्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बहुजन दलित मोर्चा गरीबों व दलितों के हक की आवाज को उठाता रहेगा। धरना की अध्यक्षता कर रहे बालेश्वर दास ने कहा कि चकाई प्रखंड लंबे समय से समस्याओं से जूझ रहा है। जिला मुख्यालय से काफी दूर रहने के कारण यहां का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। यहां के जनप्रतिनिधियों ने अब तक यहां के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया है। आने वाले चुनाव में जनता वैसे नेताओं को सबक सिखाएगी। धरना को जिला प्रधान महासचिव अनिल रविदास, जिलाध्यक्ष सचिन दास, गौतम पासवान, नीतेश्वर आजाद, धनंजय मेहता, श्यामसुंदर चौधरी, सहिद्र दास, प्रकाश दास, श्रीलाल दास, पंकज दास, मुखिया कार्तिक पासवान, राजीव पासवान, सुरेश दास आदि मौजूद थे। धरना समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र बीडीओ राजीव रंजन को सौंपा गया।

सुधीर कुमार यादव
चकाई      |      31/05/2018, गुरुवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ