Breaking News

6/recent/ticker-posts

देश का दूसरा सबसे गंदा रेलवे स्टेशन है पटना जंक्शन

Gidhaur.com (पटना) : रेल मंत्रालय ने देश के सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों की सूची को जारी कर दिया है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा गंदे रेलवे स्टेशन यूपी में हैं। साफ-सफाई, ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता, कैटरिंग और खाने के ऊपर रेलवे ने देश भर में सर्वे किया था। इसके आधार पर ही रेलवे ने रैंकिंग की है।

टॉप पर है कानपुर सेंट्रल
इस लिस्ट में सबसे टॉप पर यूपी का मनचैस्टर कहे जाने वाला और उद्योग नगरी के तौर पर प्रसिद्ध कानपुर सेंट्रल स्टेशन है। रेलवे ने यहां के लिए कहा है कि स्टेशन पर केवल 39 फीसदी सफाई देखने को मिली है। इस स्टेशन का करीब 61 फीसदी हिस्सा गंदा रहता है। यह एक जंक्शन स्टेशन है जहां से लखनऊ, इलाहाबाद, दिल्ली, झांसी और फर्रुखाबाद के लिए ट्रेन मिलती हैं।

यूपी के जिन अन्य स्टेशनों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है, उनमें वाराणसी चौथे स्थान पर, इलाहाबाद छठे स्थान पर है

पटना जंक्शन है देश का दूसरा सबसे गन्दा स्टेशन
रेल मंत्रालय ने देश के सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों की सूची को जारी कर दिया है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा गंदे रेलवे स्टेशन यूपी में हैं। साफ-सफाई, ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता, कैटरिंग और खाने के ऊपर रेलवे ने देश भर में सर्वे किया था। इसके आधार पर ही रेलवे ने रैंकिंग की है।

टॉप पर है कानपुर सेंट्रल
इस लिस्ट में सबसे टॉप पर यूपी का मनचैस्टर कहे जाने वाला और उद्योग नगरी के तौर पर प्रसिद्ध कानपुर सेंट्रल स्टेशन है। रेलवे ने यहां के लिए कहा है कि स्टेशन पर केवल 39 फीसदी सफाई देखने को मिली है। इस स्टेशन का करीब 61 फीसदी हिस्सा गंदा रहता है। यह एक जंक्शन स्टेशन है जहां से लखनऊ, इलाहाबाद, दिल्ली, झांसी और फर्रुखाबाद के लिए ट्रेन मिलती हैं।

यूपी के यह स्टेशन भी है लिस्ट में शामिल

यूपी के जिन अन्य स्टेशनों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है, उनमें वाराणसी चौथे स्थान पर, इलाहाबाद छठे स्थान पर और लखनऊ(चारबाग) को नौवां स्थान मिला है

दूसरे नंबर पर है पटना
बिहार की राजधानी पटना का जंक्शन रेलवे स्टेशन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। यहां पर भी 60 फीसदी यात्रियों ने साफ-सफाई की व्यवस्था पर रोष व्यक्त किया है। इसके बाद मुंबई में स्थित तीन रेलवे स्टेशन कल्याण, लोकमान्य तिलक और थाणे शामिल है। गौरतलब है कि थाणे देश का सबसे पुराना और पहला रेलवे स्टेशन हैं, जहां से मुंबई के लिए रेल सेवा की शुरुआत हुई थी।

पुरानी दिल्ली, चंडीगढ भी लिस्ट में
इस लिस्ट में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन सातवें नंबर पर और चंडीगढ़ 10वें स्थान पर हैं। सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मश्हूर चंडीगढ़ के स्टेशन को 55 फीसदी लोगों ने सबसे गंदा रेलवे स्टेशन माना है। जहां शहर में साफ-सफाई दिखती है, वहीं स्टेशन उतना साफ-सुथरा नहीं है।

अनूप नारायण
पटना      |      31/05/2018, गुरुवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ