Breaking News

6/recent/ticker-posts

नहीं जानते हैं तो जान लीजिए यह खूबसूरत अदाकारा भी है आपके बिहार की

Gidhaur.com (मनोरंजन) : जसविंदर गार्डिनर मूल रूप से बिहार के भागलपुर की रहने वाली है जसविंदर का जन्म पटना में हुआ पटना के नेट्रोडेम एकेडमी से इनकी पढ़ाई हुई बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों में नजर आ चुकी जसविंदर की सबसे सफल फिल्म थी चितकबरे जसविंदर आजकल छोटे पर्दे पर ज्यादा सक्रिय हैं इन दिनों चर्चित धारावाहिक चंद्रकांता में उनके अभिनय की खासी तारीफ हो रही है।

भागलपुर से पटना वाया मुंबई तक के फिल्मी सफर की पूरी पड़ताल
पटना से निकलने के बाद मुंबई जसविंदर का अगला ठिकाना था जहां के प्रतिष्ठित मीठीबाई कॉलेज से इन्होंने स्नातक की पढ़ाई की . हिंदी फिल्म रेडी से वर्ष 2011 में इन्होंने फिल्मों में पदार्पण किया। उसके बाद लगभग 18 बॉलीवुड की फिल्मों में यह नजर आई। बतौर मॉडल इन्होंने पारले लक्मे लॉक्स जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडो की मॉडलिंग भी की बॉलीवुड में एक मुकाम मिल जाने के बावजूद उनके दिल में बिहार और बिहारियों के लिए  श्रद्धा है। वे कहती है कि आज मैं जिस मुकाम पर पहुंची हूं उसकी प्रेरणा पटना की गलियों में ही मिली वह  पटना के रंगमंच से जुड़ी रही। अभिनय उनके खून में था लेकिन मुंबई आने के बाद सब कुछ इतना आसान नहीं होता। इन्हें भी लंबा संघर्ष करना पड़ा तब जाकर कहीं रुपहले पर्दे पर इंट्री मिली। इन दिनों यह छोटे पर्दे पर ज्यादा सक्रिय दर्जनभर से ज्यादा डेली शॉप में यह नजर भी आ रहे हैं धारावाहिक जो इन दिनों चर्चा के केंद्र बिंदु में है वह है चंद्रकांता जिसमें यह अपने सशक्त अभिनय का जलवा भी बिखेर रही हैं भोजपुरी फिल्मों को लेकर ये कोई खासा उत्साहित नहीं है इन्हें लगता है कि अभी भोजपुरी फिल्मों को लंबा सफर तय करना है। फिल्मों में काम करने के लिए आने वाली नई लड़कियों को यह सिर्फ और सिर्फ अपने टैलेंट पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव भी देते हैं यह कहती है कि समय बदला है खूबसूरत और अच्छी कद काठी के होने के साथ ही साथ आपको कठिन परिश्रम के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा तब जाकर आप फिल्मों में आगे बढ़ सकती हैं।

अनूप नारायण
23/05/2018, मंगलवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ