Breaking News

6/recent/ticker-posts

कैसे कामयाबी का इतिहास रच रहे पटना के ये गुरू

Gidhaur.com:(पटना):-कहते हैं कि "कठिन परिश्रम और सजगता के साथ किया गया सार्थक प्रयास कभी विफल नहीं होता" एक बार पुनः यह कहावत वास्तविकता के धरातल पर सत्य हुई है जब बिहार दरोगा परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आया है। बिहार की राजधानी पटना के नया टोला के गोपाल मार्केट में चलने वाले गुरु डॉक्टर रहमान के संस्थान अदम्या अदिति गुरुकुल व ऐम सिविल सर्विसेज के 5000 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने इस प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एक रिकॉर्ड बनाया है। ज्ञात हो कि महज ₹11 की गुरु दक्षिणा में  क्लर्क  से लेकर कलेक्टर की तैयारी कराने वाले गुरु हैं और 94 से लेकर अब तक बिहार दरोगा परीक्षा में रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं इनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र भारी तादाद में सफल हुए हैं। इस बार यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।



बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जिसमें 29359 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। कुल 1717 पदों के लिए चार लाख 28 हजार 200 आवेदन आए थे, 11 मार्च और 15 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें 359009  छात्र शामिल हुए थे, 66208 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी थी।
बिहार में जहां आनंद कुमार गरीब बच्चों को आइआइटियन बना रहे तो गुरु रहमान सिर्फ 11 रुपये फीस में आइएएस और आइपीएस। मिलिए इस बेमिसाल गुरु से।

वर्ष 2002 की बात है। एक लड़का आता है पटना के गुरु रहमान के पास। कहता है- सर, मेरे पापा इस दुनिया में नहीं हैं। दो जून की रोटी किसी तरह से परिवार को नसीब होती है। कोचिंग करने के पैसे नहीं है। क्या आप कॉम्पटीशन की तैयारी में कुछ गाइडेंस दे सकते हैं। मुझे पता है कि आप कई कॉम्पटीशन देकर सफल हो चुके हैं, इस नाते आप बेहतर मार्गदर्शन कर सकते हैं।

सादिक आलम नामके इस छात्र ने जब कुछ इस तरह विनती की तो रहमान को लगा कि इस लड़के का मार्गदर्शन जरूर करना चाहिए। क्योंकि बातचीत से ही लग रहा कि लड़का बहुत मेधावी है। रहमान ने कहा कि-तुम सिर्फ 11 रुपये की फीस दो, हम सिविल सर्विसेज की पूरी कोचिंग देंगे। रहमान ने छात्र को गाइडेंस देनी शुरू कर दी। और बाद में वही लड़का आइएएस बन गया। आज सादिकेआलम नामक वह लड़का आज ओडिशा के नौपाड़ा जिले का डीएम है।

जी हां, बात हो रही है, उस गुरु रहमान की, जो कि सादिक आलम जैसे तमाम गरीब बच्चों को महज 11 रुपये फीस लेकर अफसर बनाने का मिशन चला रखे हैं। रहमान पहले बातचीत करते हैं। अगर लड़का मेधावी है और वाकई में घऱ की माली हालत खराब मिलती है तो उसे क्षमता के हिसाब से सिर्फ 11 से सौ रुपये फीस देने को ही कहते हैं।

रहमान कहते हैं कि बातचीत से ही लग जाता है कि कौन लड़का मेधावी है और कम फीस में कोचिंग का जरूरतमंद है। अब तक उन्हें किसी विद्यार्थी ने गुमराह नहीं किया है। जो छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो कर निकलते हैं,तो वे बाद में कोचिंग को आर्थिक सहयोग खुशी-खुशी देते है।


इतने आइएएस और आइपीएस बना दिए...

बिहार के पुर्णिया जिले की रहने वालीं मीनू कुमारी की भी भेंट रहमान से हुई। माली हालत अच्छी न होने के कारण रहमान ने उनसे भी सिर्फ 11 रुपये की फीस ली और आज मीनू कुमारी भी आईपीएस हैं। गुरु रहमान क्लासेज से पढ़कर अब तक 60 छात्र-छात्राएं आइपीएस बन चुके हैं तो पांच स्टूडेंट आईएएस। इसमें सभी की पारिवारिक हालत खराब रही। जिन्हें महज 11 से सौ रुपये की फीस में ही रहमान ने कोचिंग देकर अफसर बना दिया। रहमान की कोचिंग से ही पढ़कर 2010 में संजीव कुमार आइएएस हुए। इनका परिवार दाने-दाने को मोहताज था। मगर रहमान के संपर्क में आते ही किस्मत बदल गई। 2009 में रहमान के शिष्य गुड्डू कुमार आइआरएस बने।

यूं हुई कोचिंग की शुरुआत

वर्ष 1994 का वक्त। रहमान कहते हैं कि पुलिस इंस्पेक्टर का बेटा होने के कारण वह आइपीएस बनना चाहते थे। कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठे। सफल भी हुए। मगर उन्होंने प्रतियोगी छात्रों को कोचिंग देनी शुरू की। उस वक्त बिहार में चार हजार सब इंस्पेक्टर्स पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकला था। जब रिजल्ट आया तो रहमान स्टार बन गए। वजह कि उनकी कोचिंग से पढ़े 1100 छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षा में बाजी मारते हुए सब इंस्पेक्टर्स हो गए।

जाहिर सी बात है कि चार हजार मे से किसी कोचिंग के 1100 लड़के अगर सलेक्ट होंगे तो नेम-फेम चमकना लाजिमी है। पहले मध्यम दर्जे की प्रतियोगी परीक्षाओं की ही रहमान तैयारी करते रहे। मगर जब गाइडेंस लेकर 2002 में छात्र सादिकेआलम आइएएस बन गए तो रहमान के पास खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फिर रहमान ने सिविल सर्विस की कोचिंग भी देनी शुरू कर दी। पटना के गोपाल मार्केट स्थित रहमान की कोचिंग अदम्य अदिति गुरुकुल में इस वक्त दो हजार से ज्यादा छात्र यूपीएसससी, एसससी, बीपीएससी व अन्य क्लर्किल जॉब्स की कोचिंग ले रहे हैं।

 अनूप नारायण
(पटना)
05-05-2018,शनिवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ