Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : समाजसेवी सूर्यावत्स ने चलाया स्वच्छता अभियान, गंदगी की खुद कर दी सफाई

[gidhaur.com | सिमुलतला(जमुई)] :~ गुरूवार को सिमुलतला थानाक्षेत्र के अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग बाहुल्य जेरहीडीह गाँव में  स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के चर्चित समाजसेवी सूर्यावत्स ने गांव में चहुँओर फैली गंदगियों की सफाई खुद की। श्री वत्स ने बताया कि वर्षा का मौसम आने वाला हैं। अगर पूर्व से गांव की पानी निकलने वाली नलियों की साफ-सफाई नहीं कि गई तो पानी का जमावड़ा हो जायेगा। पानी के जमावड़े से तरह तरह की बीमारियां उत्पन्न होती हैं, जो गांव-ग्राम में महामारी का रूप अख्तयार कर लेती है। महामारी से बचाव के लिए श्री वत्स ने खुद गांव में जाकर नालियों की सफाई करने के उपरांत ग्रामीणों से कहा स्वच्छता से ही स्वच्छ भारत की कल्पना संभव हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा इस कार्य में आप ग्रामीणों को बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका का निर्वाह करना होगा। तभी गाँव में साफ सफाई के साथ निरोग समाज की स्थापना संभव होगा। ग्रामीण फुलमनी, बड़की सोरेन, सुनिल सोरेन, संतोष टुडू, उमेश हेम्बम आदि ने एक स्वर में समाजसेवी श्री वत्स की बातों में सहमति जताते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने हेतु संकल्प लिया।

(बीरेन्द्र कुमार)
सिमुलतला |  31/05/2018, गुरूवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ