Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : जर्जर सड़क से बढ गई लोगों की परेशानी, मरीजों पर भी पड़ता है प्रभाव

[gidhaur.com | अलीगंज(जमुई)] :- जिले के अलीगंज प्रखंड के वालडा से कैयार होते कुरमुरी तक जाने वाली पथ काफी खराब हो गई है। जिससे  इस रास्ते में मरीज को लाने की बात अगर होती है तो एक बार वाहन चालक को सोचने को मजबूर कर देती है। ग्रामीण श्यामसुंदर सिंह,पैक्स अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह,समाजसेवी मुन्ना सिंह,पूर्व मुखिया ललन सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि वालडा से कैयार गांव आने वाली 10 वर्ष पूर्व पीएचईडी विभाग के द्वारा इस सड़क का निर्माण हुई थी।एक बार भी मरम्मत नही कराई गईं है।इस सड़क में कई जगहों पर बड़े-बड़े गडडे हो गये हैं जिससे वाहनों के परिचालन में काफी कठिनाई हो रही है।इस मार्ग में चार पहिया वाहन के साथ-साथ दो पहिया वाहन को भी चलने में काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय इस रास्ते कोई वाहन मरीज को लाना व पहुंचाना नही चाहता है।सड़क की हालत काफी दयनीय है। नुकीले पत्थर भी निकल आये हैं, जिससे कई बाइक सवार गिरकर जख्मी हो चुके हैं। यह सड़क शेखपुरा जिला के चेवाडा प्रखंड को जोड़ने का काम करती है। इस मार्ग में शेखपुरा जाने के लिए बस चलती थी । जिससे लोगों को पटना जाने व जमुई जाने में सहुलियत मिलती थी।ग्रामीणों ने पीएचईडी मंत्री को आवेदन देकर सड़क मरम्मत कराने की मांग किया  है।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 06/05/2018, रविवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ