Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : प्रत्येक शनिवार केवाल में बच्चे दिखाते हैं अपनी प्रतिभा

[gidhaur.com | गिद्धौर/पूर्वी गुगुलडीह] :- पंचायत के केवाल गाँव में परिवार विकास चंद्रशेखर नगर द्वारा संचालित स्पेशल लर्निंग सेंटर में बच्चों के द्वारा हर शनिवार को प्रिंट रिच कार्यक्रम के तहत चित्रांकन,कहानी एवं कविता आदि का आयोजन स्वेच्छा के साथ किया जाता है। शनिवार के दिन सभी बच्चे अपना अपना अलग अलग प्रतिभा दिखाते हैं। संस्था के माध्यम से इस तरह के सेंटर हर साल चलाया जाता है । इस सेंटर में सभी बच्चे नि:शुल्क में दो घंटे तक अपना पढ़ाई करते है । इस सेंटर में अभी  तत्काल में तीन विषयों की पढ़ाई किया जा रहा है । उक्त संस्था के प्रयास से हर साल करीब 400 से लेकर 500 के बीच बच्चे सभी गांव से मिलकर अपने कक्षा से पास होकर अपने अगले कक्षा में जाने के लिए तैयार हो जाते हैं । जो बच्चे पढ़ने से दूर भागते है फिर वही बच्चे इस तरह के लर्निंग सेंटर में पढ़ाई करने के लिए उत्सुक होकर समय से प्रत्येक दिन आता है ।
वहीं इस स्पेशल लर्निंग सेंटर में पढ़ाई के साथ पुस्तकालय की व्यवस्था भी की गई है । जिसमें अनेक तरह के किताबें है ।
पाठकों को जानकारी से अवगत करते चलें कि,  इस तरह के स्पेशल लर्निंग सेंटर में गिद्धौर लक्ष्मीपुर एवं बरहट प्रखंड के गांव में सेंटर चलाया जा रहा है ।

(रुदल पंडित)
पूर्वी गुगुलडीह | o5/5/2o18,शनिवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ