Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : संगोष्ठी में किसानों को पायोनियर 28P67 धान लगाने की दी सलाह

[gidhaur.com | अलीगंज(जमुई)] :- सोमवार को प्रखंड के कोदवरिया गांव में किसान संगोष्ठी का आयोजन धीरज कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस संगोष्ठी में किसानों को पायोनियर शंकर हाईव्रीड धान के 28पी67 के बारे में लालजी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कम लागत में अधिक उपज होती है। किसान शंकर धान की खेती कर आज दोगुना उपज उगा रहे हैं। संगोष्ठी के नेतृत्वकर्ता, धीरज कुमार ने मौके पर मौजूद सेंकडों की संख्या में किसानों को बताया कि हाईव्रीड शंकर धान की खेती कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं। इस किसानों को शंकर धान की फसल लगाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियाँ दी। मौके पर अवधेश यादव,मकेशवर यादव,सतीश यादव,देवकी साव,बंगाली माझी,सुधीर कुमार,साधु यादव सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 28/5/2018, सोमवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ