Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : 125वीं यात्रा में सिंगारपुर पहुंची साईकिल यात्रा की टीम, बच्चों को पढ़ाया पर्यावरण का पाठ

[gidhaur.com | जमुई] :- साईकिल यात्रा 'एक विचार' की टीम ने रविवार को अपने 125 वीं यात्रा के दौरान 11 सदस्यों के साथ जमुई के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से निकलकर महराजगंज चौक, बोधवन तलाव होते हुए सिंगारपुर ग्राम तक की यात्रा पूर्ण की गई।
सिंगारपुर ग्राम में बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रहें विवेक कुमार सिन्हा, अमित सिंह तथा साजन कुमार जो कि एक बहुत अच्छी पहल है, इन्हीं बच्चों के साथ मंच के सदस्यों द्वारा "सेलेब्रेशन ऑफ 125 यात्रा इन सिंगारपुर"  कार्यक्रम के तहत बच्चों को पर्यावरण के साथ-साथ शिक्षा का भी पाठ पढ़ाया गया साथ ही बच्चों से अपील की गई कि वे अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखें।

मंच के सदस्यों द्वारा बच्चों को बताया गया कि पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सब की होनी चाहिए। हमारा भविष्य वातावरण पर ही निर्भर है, यदि हम इसे आज सुरक्षित रखते हैं तो हमारा कल बेहतर होगा, अन्यथा प्रकृति हमें कईं भयानक घटना से रुबरू कराता आ रहा है, जिसका असर हमें वर्तमान में भीषण गर्मी के रुप में देखने को मिल रहा हैं।
पर्यावरण हित के इस यात्रा में सदस्य संदीप  कुमार रंजन, विवेक कुमार, हरेराम कुमार सिंह, रौशन कुमार, अजीत कुमार,  मंटू कुमार, सचिराज पद्माकर, आकाश कुमार ठाकुर,  विनय कुमार तांती, रंधीर कुमार, रवि रंजन बाबू के अलावे ग्रामीण राहुल रंजन, शिवदानी मिश्रा, पूजा कुमारी, मुस्कान कुमारी, निशु कुमारी, सत्यम कुमार, नितेश कुमार, चन्दन कुमार, दीपक कुमार, छोटी कुमारी, सोनाली कुमारी, संजू कुमार आदि की उपस्थिति देखी गई।
(अभिषेक कुमार झा)
न्यूज डेस्क | 27/5/2018, रविवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ