Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : स्वच्छता कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्वच्छता ग्राही ने किया बैठक

[gidhaur.comअलीगंज( जमुई)] :- प्रखंड के अलीगंज अंदर बाजार में सोमवार को सत्याग्रह से स्वच्छता ग्रह कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक टीम छत्तीसगढ़ से नौ सदस्यीय टीम अलीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से बैठक कर लोगों को संगीत के माध्यम से हर घर में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित कर रहें।बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ ने कहा कि स्वच्छ भारत की सपना को पुरा करने के लिए सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना जरूरी है।तभी स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा।चंद्रदीप के थाना अध्यक्ष बबलु कुमार पंडित ने कहा कि शौचालय घरों की शान है।सभी लोगों को शौचालय अपने -अपने घरों में शौचालय निर्माण कराये।यत्र तत्र से लोग कई बीमारियों के चक्कर में पड़ते जा रहें हैं। बैठक में छतीसगढ से आये लोगों को बीडीओ ने पुरे टीम को माला पहनाकर स्वागत किया।टीम के कलाकार अनपुरणा ने पहले चाँदी का रूपया चलता था अब रूपया कागज का चलता है।और अब जमाना बदल गया' संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।टीम के सदस्यों ने बैठक में स्वच्छता पर विस्तृत प्रकाश डाला।मौके पर हेम लाल वर्मा,जोति पटल,देवकुवर,श्रीनिवास  ने लोगों को एक से बढ़कर एक मिशाल व संगीत से लोगों शौचालय निर्माण व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।मौके पर बड़ी संख्या लोग मौजूद थे।
(चन्द्र शेखर सिंह)
अलीगंज | 02/04/2018,सोमवार 
www.gidhaur.com  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ