Breaking News

6/recent/ticker-posts

नालंदा के विभिन्न श्राद्ध कार्यक्रमों में शामिल हुए मुख्यमंत्री, दी श्रद्धांजलि

Gidhaur.com:(नालंदा):-मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड के गांव तेल्हाड़ा के भूतपूर्व प्रधानाध्यापक एवं समाजसेवी स्व. रामेश्वर प्रसाद के घर जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धान्जलि दी। ज्ञात हो कि हाल ही में उनकी मृत्यु हो गयी थी। मुख्यमंत्री ने उनकी पत्नी श्रीमती रामपति देवी, उनके पुत्र श्री ललन कुमार एवं अन्य शोक-संतप्त परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दिया।

इस मौके पर संसदीय एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधायक श्री चंद्रसेन प्रसाद, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गाँधी जी, पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

इसके बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ के दीपनगर  जाकर भूतपूर्व सांसद स्व. प्रेम प्रदीप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धान्जलि दी। मुख्यमंत्री ने उनके शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

इस मौके पर संसदीय एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधायक श्री चंद्रसेन प्रसाद, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गाँधी जी, सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हरनौत प्रखंड के नेहुसा गांव के भूतपूर्व मुखिया स्वर्गीय सुरेश प्रसाद के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लिया। स्वर्गीय सुरेश प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मुख्यमंत्री ने अपनी श्रद्धान्जलि दी। इसके बाद शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।

इस मौके पर संसदीय एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधायक श्री चंद्रसेन प्रसाद, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गाँधी जी, सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
अनूप नारायण
 (नालंद)
28-04-2018

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ