Breaking News

6/recent/ticker-posts

मधुबनी : बच्चों ने बुक बैंक को दिए किताब, बदले में मिला हेलमेट


Gidhaur.com (मधुबनी) : बुधवार को झंझारपुर मधुबनी ER 11 बुक बैंक द्वारा झंझारपुर के DSP ऑफिस कचहरी के प्रांगण में हेलमेट वितरण और बुक बैंक के जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में झंझारपुर के विभिन्न स्कूल-कॉलेज के बच्चों ने अपनी उपयोगी किताबें ला कर दी जिससे ER 11 बुक बैंक ज्यादा से ज्यादा मजबूत हो सके।
किताबों के बदले G 11 बुक बैंक ने उन बच्चों को भेंट स्वरूप हेलमेट दिया जिसे कि बच्चे उस हेलमेट को अपने पिता अथवा बड़े भाई को भेंट स्वरूप दे सकें। ताकि वह जब भी भी बाइक चलाएं तो हेलमेट पहनकर चलायें।
इस पूरे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से झंझारपुर के नए एएसपी आईपीएस योगेन्द्र कुमार ने अपना योगदान दिया।

यह कार्यक्रम कृष्ण मेमोरियल फाउंडेशन के संयोजक राघवेंद्र कुमार, श्रीमती अमिता ठाकुर, श्री रामशरण ठाकुर, सहयोगी  शुभम सिंह व कई अन्य लोगों के द्वारा आयोजित किया गया।

अनूप नारायण/सुशांत सिन्हा
11/04/2018, बुधवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ