Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : गौरवान्वित हुआ जमुई, बेटी श्रेयसी ने जीता गोल्ड

[gidhaur.com | न्यूज डेस्क] :- बेटियां जिस तरह से वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन किया है उससे यह फिर साबित होता है कि बेटियां भी किसी बेटों से कम नहीं है। ताजा उदाहरण के लिए बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर की बेटी श्रेयसी सिंह है जिसने निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतकर भारत समेत बिहार का नाम रोशन किया।

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहा राष्ट्रमंडल खेल में बनारस की रहने वाली पूनम यादव ने जहां भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक दिलाया वही देश की एक और बेटी मनु भारकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सोना जीता।

इसी तरह हिना सिद्धू ने भी 25 मीटर पिस्टल फाइनल में सोने पर निशाना लगाया। सोना झटकने वाली यह बेटियां क्या बेटों से कम मानी जाएगी ? ये साबित कर रही है कि बेटियां को कमतर समझने की भूल ना करें अगर मौका मिले तो बेटियां बेटों से कहीं आगे निकलकर देश को गोल्ड भी दे सकती है।

(भीम राज / अभिषेक कुमार झा)
रतनपुर / गिद्धौर | 11/4/2018, बुधवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ