Breaking News

6/recent/ticker-posts

डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में गिद्धौर की टीम ने जीता मैच

[gidhaur.com | News Desk] : -  शनिवार को गिद्धौर प्रखण्ड के बनझुलिया स्थित महात्मा गाँधी सार्वजनिक पुस्तकालय परिवार द्वारा शॉर्ट सर्किल डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 8 टीमों के बीच खेले गए शॉर्ट सर्किल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में बाबा बुढ़ानाथ क्रिकेट क्लब गिद्धौर ने राजपुताना क्रिकेट क्लब धोबघट को 2 विकेट से हराकर कप पर कब्जा किया।
आयोजित उक्त टूर्नामेन्ट का उद्धघाटन प्रखण्ड वार्ड सदस्य संघ के सचिव डब्लू पंडित ने फीता काट कर किया।  सबसे पहले, राजपुताना क्रिकेट क्लब धोबघट ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेकर निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट पर 83 रन बनाया। धोबघट  की ओर से वैभव कुमार ने सर्वाधिक 18 रन बनाया । फिर 84 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिद्धौर की टीम ने 4  गेंदें शेष रहते 6 विकेटों पर 84 रन बनाकर मैच को जीत लिया।  गिद्धौर की ओर से सोनू कुमार ने सर्वाधिक 23 रन बनाए।
मैच के अंत में सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को वार्ड संघ के सचिव डब्लू पंडित ने ट्राॅफी देकर सम्मानित करने के दौरान  धोबघट के सुकेश कुमार को मैन ऑफ द सीरीज और गिद्धौर के सोनू कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आयोजित इस टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका नीरज पंडित और बालयोगेश्वर पंडित ने बखूबी पार्दरशिता के साथ निभाई।
इस अवसर पर पिंटू साव, मनोज पंडित, संदीप पासवान, मिथुन विश्वकर्मा, सोनू पासवान, नीरज पंडित, बालयोगेश्वर पंडित, जगमोहन विश्वकर्मा, कालीचरण पंडित, प्रमोद पंडित, कंचन पासवान , राधेश्याम माँझी के अलावे सैकड़ों ग्रामीणों ने इस टूर्नामेंट का आनंद उठाया।

(अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर | 09/4/2018, सोमवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ