Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : लगन के समय में बैंक से नहीं मिले पैसे, ग्राहकों ने किया हंगामा

Gidhaur.com (चकाई) : ग्रामीण बैंक बामदह से 15 दिनों से पैसे न मिलने से आक्रोशित ग्राहकों ने सोमवार को शाखा खुलते ही हंगामा शुरू कर दिया। बाद में शाखा प्रबंधक द्वारा शीघ्र ही समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिए जाने के बाद आक्रोशित ग्राहकों का गुस्सा शांत हुआ।

ग्राहकों का कहना था कि बैंक पिछले 15 दिनों से पैसा नहीं दे रहा है। ग्राहक छोटकी मुर्मू, कैलाश मरांडी, समर बेसरा, दीपनी देवी, सुगिया देवी, मुन्नी हांसदा, संझली टुडू, मंझली मुर्मू, ढेना हेम्ब्रम, बड़की मुर्मू, टिपन पुजहर, झलिया देवी, निमिया देवी, बुधनी देवी, सोमनी देवी, देवान हेम्ब्रम, रानी हेम्ब्रम, रोमानी मुर्मू, अनिता कुमारी, रूपो बास्के, गनोरी यादव, टिपन पुजहर, झलिया देवी, कैलाश मरांडी, समर बेसरा, गनोरी यादव, मुन्नी हासदा, अनिता कुमारी सहित सैकड़ों ग्राहकों ने कहा कि वे पिछले 15 दिनों से बैंक आ रहे हैं और बैरंग वापस जा रहे है।

हमेशा यही कहा जाता है कि पैसे नहीं हैं। आज हम सबको बैंक से फिर पैसा नही दिया गया। बोला गया है की पैसा नहीं है।

ग्राहकों ने बताया कि वृद्धा और विधवा पेंशन तक का भी पैसा नहीं दिया जा रहा है। बैंक द्वारा पैसा नहीं दिए जाने के कारण शादी विवाह के इस मौसम में भारी परेशानी हो रही है। कई जरूरी काम नही हो पा रहा है। अगर जल्द बैंक द्वारा पैसा का किल्लत दूर नही किया गया तो हमलोगों को मजबूरन बैंक में तालाबंदी करना पड़ेगा।

इस बाबत पूछे जाने पर ग्रामीण बैंक, बामदह के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि बैंक को पैसे का आवंटन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है, जिससे ग्राहकों को परेशानी हो रही है। आलाधिकारियों को इस बाबत बता दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

सुधीर कुमार यादव
चकाई     |      16/04/2018, सोमवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ