Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : खुले में शौचमुक्त हेतु लोगों को जागरूक करने पहुंची छत्तीसगढ़ की टीम

[gidhaur.com | चकाई] :- खुले में शौच मुक्त हेतु मुखिया राधिका देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें छत्तीसगढ़ से आये सत्याग्रह से स्वछ्ताग्रह टीम के सदस्यों को कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन द्वारा स्वागत किया गया।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रंजन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लोगों से हर घर शौचालय बनवाने की आग्रह किया। वहीं उन्होंने खुले में शौच जाने के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में महिलाएं एवं पुरुषों को जागरूक किया। वहीं उन्होंनें बताया कि चकाई में सरकारी आंकड़ों के अनुसार लगभग मात्र साढ़े उनीस प्रतिशत लोग ही शौचालय का प्रयोग करते हैं जो कि चकाई की  जनता के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा पूछा गया कि शौचालय निर्माण करने के बावजूद प्रोत्साहन राशि नही मिला जबकि कई बार हमलोगों इस राशि कागजात जमा किये हैं तो उस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कहा कि जिसे किसी कारण वश रुपया नही मिला है वो अपनी कागजात फिर से जमा करे,अवश्य प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा।
वहीं चकाई पंचायत महिला मुखिया राधिका देवी ने भी शौचालय निर्माण हेतु लोगों आग्रह किया. वहीं लोगों शौचालय निर्माण में बालू की समस्या पर श्रीमती देवी ने कहा कि शौचालय निर्माण प्रारंभ करें हर हाल बालू मुहैया कराई जाएगी। वही छत्तीसगढ़ से सत्याग्रह से स्वछ्ताग्रह के टीम लीडर मोहन लाल ध्रुव ने लोगों को शौचालय निर्माण के तरीके बताये एवं उन्होंने कहा कि हर हाल खुले में शौच ना जाएं।
खुले में शौच करने लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं जिसे रोकना सभी की जिम्मेदारी है.वही टीम ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों खुले शौच नही करने की शपथ दिलाई।
मौके पर प्रोग्राम कल्याण पदाधिकारी भोला दास, जीविका पदाधिकारी संजय कुमार दिवाकर,पंचायत तकनीकी सहायक सुनील कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अनिल साह, पैक्स अध्यक्ष बबलू गुप्ता, रोजगार सेवक भैरव कुमार वाजपेयी,वार्ड सदस्य दीपक पासवान,मनोज पासवान ,प्रमोद पांडेय,सरपंच प्रतिनिधि संजय गुप्ता, ब्रह्मदेव साह, उमेश कुमार, राहुल कुमार, शंकर वर्मा, इंदू भूषण तिवारी ,संजय पासवान, दिलीप दास ,कैलाश पासवान, राजेश केसरी ,गीता देवी ,मालती देवी ,रेखा देवी, सोनी देवी, चंपा देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

(श्याम सिंह तोमर)
चकाई | 04/04/2018, बुधवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ