Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : कस्तूरबा विद्यालय में विदाई समारोह का किया गया आयोजन

[gidhaur.com | चकाई] :-  कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बुधवार को कस्तूरबा गांधी जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई साथ ही विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर कार्यकम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पार्षद रामलखन मुर्मू , केंद्र संचालक सह आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मी प्रसाद मोदी सहित अन्य लोगों ने कस्तूरबा गांधी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई. वही इस अवसर पर 2015 बैच के 40 छात्राओं को विदाई दी गई. 

वही उक्त बच्ची को मुख्य अतिथि श्री मुर्मू द्वारा किताब,कॉपी,कलम बैग आदि समान देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि श्री मुर्मू ने उपस्थित छात्राये को शुभकामना देते कहा कि देश में लड़कियां बड़े बड़े मुकाम हासिल कर रही हैं और आप लोग भी आगे की पढ़ाई जारी रख अपना भविष्य को सुनहरा बनाये.वही आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मी प्रसाद मोदी ने छात्रायें को आगे बढ़ अपने देश की नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी.मौके पर टारगेट कोचिंग सेंटर के संचालक उपेंद्र कुमार द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से विदा हो रही छात्राएं को दसमी कक्षा तक निशुल्क शिक्षा एवं कॉपी कलम देने की घोषणा की।

मौके पर शंभुशरण वर्मा, नेहा भाटिया,रजनी कुमारी,शुषमा केरकेट्टा, रौहन तांती सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इसके अलावा विद्यालय की बच्चियों द्वारा रंगारंग नृत्य पेश कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया

(श्याम सिंह तोमर)
चकाई | 11/04/2018, बुधवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ