Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : नकलमुक्त माहौल में कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा संपन्न

[gidhaur.com | गिद्धौर / मौरा] :- सोमवार से कक्षा 9 की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में गणित की परीक्षा ली गई। मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तर्ज पर यह परीक्षा बिल्कुल कदाचारमुक्त हो रही है। प्लस टू उच्च विद्यालय धोवघट में प्रभारी कामता प्रसाद ने बताया कि यह परीक्षा बिल्कुल कदाचारमुक्त हो रही है । इस विद्यालय में कुल 177 छात्र परीक्षा दे रहे हैं जिसमें 101 छात्र और 76 छात्राएं उपस्थित है।  उन्होंने बताया कि कदाचारमुत्त परीक्षा से विद्यार्थियों में गंभीरता आती है।
  बताते चलें कि यह परीक्षा 20 मार्च से ही आयोजित होनी थी परंतु मैट्रिक परीक्षा 2018 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को ले परीक्षा की तिथि संशोधित की गई थी, जिसके क्रम में 9,10 व 11 अप्रैल को तिथि का निर्धारण किया गया था।

(संजीवन कुमार सिंह)
मौरा | 11 /04/2018, बुधवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ