Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई के बामदह में अष्टयाम को लेकर 61 कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

Gidhaur.com (चकाई) : प्रखंड के बामदह बाजार स्थित कुम्हारटोली गांव में दो दिवसीय रामधुन सह अष्टयाम यज्ञ को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गईं। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर सोभद्रा नदी पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में नदी का पवित्र जल भरकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए  बामदह बाजार पूरे घूमते हुए वापस यज्ञ स्थल पहुंचे।

जहाँ वेदिक मंत्रोच्चारण एवं शख व हर-हर महादेव की जयघोष के बीच 61 कुंवारी कन्याओं के द्वारा पूरे बामदह बाजार के परिभ्रमण कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। दो दिनों तक चलने वाला रामधुन सह अष्टजाम में क्षेत्र के कई नामी कीर्तन मंडलियों के द्वारा रामधुन के मधुर स्वर बिखेरा जा रहा है। व्याकरणाचार्य मुकेश पांडेय के नेतृत्व में विद्वान पंडितों की टीम ने जैसे ही यज्ञ हेतु मंत्रोच्चार का उद्घोष किया पूरा बामदह बाजार भक्ति रसधारा में गोंता लगाने लगा।

यज्ञ को लेकर सुबह से ही कुंवारी कन्याओं की एक लम्बी कतार यज्ञ स्थल में जमा हो गया। वहीं सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं पुरूष भी अष्टजाम सह रामधुन में शामिल होने के लिए स्नान-ध्यान कर यज्ञ में शामिल हुए।

मौके बोढन पंडित, कृष्ण पंडित, शूकर पंडित, कारू पंडित, विनोद पंडित, तेजनारायण पंडित, अजय गुप्ता, अजित साह, नीरज वर्णवाल, अनिल वर्णवाल, वालेश्वर वर्णवाल, रोहित पंडित, किशोर पंडित, बद्री पंडित, उमेश कुमार, कौशल कुमार, बबली गुप्ता, वर्षा कुमारी आदि श्रद्धालु साथ-साथ चल चल रहे थे।

सुधीर कुमार यादव
चकाई      |      16/04/2018, सोमवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ