Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : केवाल में 3 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

gidhaur.com (गिद्धौर/ पूर्वी गुगुलडीह) :- प्रखंड अंतर्गत केवाल गांव में मोहन केशरी के  द्वारा एससी समुदाय के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिय उन्हें आर यू  पूसा समस्तीपुर में 3 दिवसीय मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

मशरूम के बारे में वैज्ञानिक दया राम ने विस्तार पूर्वक से बताया कि कम लगत पर अधिक लाभ हम कैसे कमा सकते है ?  मशरूम खाने से लाभ होता है जैसे खून की कमी,चीनी बीमारी,कमजोरी बगैर। उन्होंने बताया कि इसमें काफी मात्रा में प्रोटीन होता है ।
इस प्रशिक्षण में तीन जिले से पुरुष और महिलाएं ने भाग लिया। जमुई .नवादा .मधुबनी जिला से आये लोग प्रशिक्षण में भाग लेकर काफी खुश नजर आए। प्रशिक्षण में भाग लिए 500 लोगों को एक बैग,कॉपी,कलम और एक किताब दिया गया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सभी  के लिए नि :शुल्क रहने एवं खाने के लिए उचित प्रबंध किया गया । सभी लोग काफी खुश हुए । अंत में सभी के हौसले को बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों को एक सर्टिफिकेट, टब,बाल्टी और एक किलो मशरूम का बीज दिया गया।
(रुदल पंडित)
पूर्वी गुगुलडीह |  14/4/2018, शनिवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ