Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : भारत बंद के तहत विभिन्न एससी-एसटी संगठनों ने किया एनएच 333 जाम


Gidhaur.com (सोनो) : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को दिए गए आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निष्क्रिय किये जाने के विरोध में सोमवार को राष्ट्रव्यापी भारत बंद को सफल बनाने के लिए दलित आदिवासी मोर्चा सोनो के बैनर तले प्रखंड के दलित, आदिवासी तथा विभिन्न संगठनों के हजारों लोग एकजुट होकर तकरीबन 8 बजे के करीब सोनो-चकाई मुख्यमार्ग एनएच 333 को जाम कर वाहनों का परिचालन बाधित कर दिया.

इसके बाद जाम स्थल से एक जुलुस का प्रर्दशन निकालकर सोनो बाजार के रास्ते शितलचटटी मोड़ होते हुए मार्ग में उपस्थित सभी दुकानों को बंद करने तथा इस बंद को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील करते हुए पुनः वापस जाम स्थल पर पहुंची.

जुलूस में शामिल लोगों ने अपने अपने हाथों में तख्तियां लिए तथा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा संविधान को छेड़छाड़ किए जाने के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उक्त सभी तख्तियों में, संविधान में छेड़छाड़ बंद करो, भाजपा सरकार होश में आओ, एससी-एसटी कानुन लागु हो, भारतीय संविधान जिंदाबाद, दलित विरोधी सरकार मुर्दाबाद आदि लिखे गये थे.

बताते चलें कि प्रखंड कार्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रत्येक दिन कि भांति खुली तो रही लेकिन वाहनों का परिचालन बंद रहने से विरान पड़े देखा गया. सोनो बाजार को छोड़ सभी बाजारों तथा सभी चोक-चौराहों की दुकानें अन्य दिनों की भांति खुली रही. इस बंद का सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों पर भी असर रहा.

इस बंद का सफल संचालन पुर्व जिला पार्षद राजेंद्र दास, बिनय कुमार दास, प्रदीप कुमार आर्य, महेंद्र दास, शंभू दास, राजद प्रखंड अध्यक्ष रियासत हशन, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह तथा दिपनारायण दास आदि लोगों ने किया. जबकि इस मौके पर उमेश दास, रामेश्वर दास, प्रकाश दास, महेश दास, मंटू मांझी, लुकस शोरैन, नसीर अहमद, बिसुनदेव दास, देवसागर बौद्ध, किशुन रजक, मुकेश तुरी, गोविंद तुरी, प्रभु दास, मनोज दास, नेमचन चौधरी, शंकर दास, भोला कुमार लहेड़ी, मेघनाथ चंद्रवंशी, रिंटु मंडल, बंगाली यादव, किशुन हेमब्रम तथा मिंटु यादव आदि शामिल थे.

चन्द्रदेव बरनवाल
सोनो      |     02/04/2018, सोमवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ