Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 2 घंटे तक रहा लिंक फेल, बैंकिंग प्रभावित

gidhaur.com(न्यूज डेस्क) :- बृहस्पतिवार की सुबह से कृषक, व्यापारी एवं महिलाएं गिद्धौर के महुली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर में बैठे रहे।
कारण था कि, पैसों की जमा निकासी करने आए ये लोग उक्त बैंक में लिन्क फेल रहने से थोड़ा परेशान नजर आए, क्योंकि लिंक बंद होने से लेन-देन नहीं हो रहा था। लगभग 12 बजे के आसपास बाधित हुआ लिन्क करीब एक डेढ़ घंटे बाद चालू हो पाई जिसके पश्चात लेन-देन की प्रक्रिया शुरू की गई। इस परेशानी को लेकर बैंक परिसर में मौजूद लोगों में नाराजी भी देखी गई। इस संबंध में बैंककर्मियों का कहना था कि सर्विस प्रोवाइडर की लाइन चालू न होने की वजह से लिन्क फेल जैसी समस्या आई। इससे न सिर्फ खाताधारकों को परेशानी हुई है बल्कि हभ बैंककर्मियों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ी है।
पाठकों को बता दें कि, शादी विवाह के लग्न में खर्च का दायरा बढ़ने के साथ साथ बैंकों में भी भीड़ उमड़ने लगे हैं, पर लिन्क फेल होने की समस्या आम जनता के साथ साथ बैन्ककर्मियों पर भी सितम ढा रहा है।

(अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर | 19/04/2018, गुरूवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ