Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : 29वां सड़क सुरक्षा दिवस पर जागरूकता को लेकर निकाली गई प्रभातफेरी

[gidhaur.com | अलीगंज(जमुई)] :-  सोमवार को प्रखंड के बीआरसी मैदान से 29 वां सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। सड़क जागरूकता अभियान का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. जफर इमाम ने किया। सुबह आनंद विद्या निकेतन के बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रभातफेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी बीआरसी मैदान होते हुए सोनखार हाईस्कूल से पूरे अलीगंज बाजार का भ्रमण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का नसीहत देते हुए कहा कि यात्रा करने व सड़क पर चल रहे यात्री व वाहन चालक हमेशा सुरक्षा के लिए संकल्प लें कि ट्रैफ़िक नियमों का पालन करेंगे।और नियंत्रित गति में हमेशा अपने वाहन को चलाये ताकि दुर्घटना होने से बचा जा सके।
वही थाना प्रभारी बबलु कुमार पंडित ने कहा कि वाहन चालक हमेशा अपने चालक अनूज्ञपति अपने पास रखें।और वाहन के नियम विरूदध ओवर टेकिंग  न करें।यातायात सभी नियमों का सख्ती से पालन करे। इस दौरान विद्यालय के बच्चों के द्वारा तख्तियों पर लोक लुभावन स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया था जिसमें शराब पीकर वाहन चलाये,गाड़ी चलाते समय मोबाइल प्रयोग न करें,दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाये।सीट बेलट का प्रयोग अवश्य करें।यातायात के हर नियमों का पालन करे।सावधानी हटी दुर्घटना घटी।आप ट्रैफ़िक नियम का पालन करेंगे आपका जीवन सुरक्षित रहेगा।रैली के दौरान विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बिना हेलमेट और  बाईक पर ट्रिपल लोडिंग वाले यात्री को फूल देकर यातायात नियम का संकल्प दिलाने के साथ फुल देकर शर्मिन्दा भी किया गया।
मौके पर आनंद विद्या निकेतन के डायरेक्टर आनंदलाल पाठक ,एच. एम. रूपलाल चौधरी,थाना प्रभारी बबलु पंडित सहित कई सरकारी  विद्यालय के छात्र-छात्राएँ व शिक्षक उपस्थित थे।

(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 24/4/2018, मंगलवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ