Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : 18 अप्रैल से प्रातः कालिन होंगे जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय

[gidhaur.com | News Desk] :- जमुई डीएम के निर्देशानुसार जमुई डीईओ विजय कुमार हिमांशु ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों को 18 अप्रैल से सुबह 6:30 से लेकर 12:30 बजे तक संचालित करने का  आदेश दिया है।
जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों के प्राधानाध्यापक व प्रभारी प्राचार्य को भी यह जानकारी दे दी गई है।
बता दें कि, ग्रीष्म अवकाश तक उपर्युक्त समय पर ही प्रारंभिक  विद्यालयों का संचालन होगा।
पाठकों को इस जानकारी से भी अवगत करते चले कि  शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एवं जिलांतर्गत सभी प्रखंड के बीईओ, के सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ हेतु प्रेषित प्रतिलिपि स्वरूप जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई कार्यालय से मंगलवार को निर्गत ज्ञापांक 459 में यह निर्देश जारी किया।

(अभिषेक कुमार झा)
18/04/2018,बुधवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ