Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : रक्सा ओरैया में रुद्रचंदी महायज्ञ की हुई शुरुआत, 11 दिनों तक चलेगा

Gidhaur.com (सोनो) : प्रखंड के रक्सा ओरैया गांव में आयोजित एकादश दिवसीय हवनात्मक रुद्रचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को सैंकड़ों महिला-पुरुषों ने यज्ञ स्थल का परिक्रमा किया.

कोलकाता, वाराणसी, देवघर तथा डुमरी गांव से आए विद्वान पंडितों के द्वारा विधिपुर्वक यज्ञ प्रारंभ की गई. 

दोपहर 2 बजे के करीब यज्ञ स्थल पर बने हवन कुंड में हवन किये जाने को लेकर अग्नि प्रज्वलित करने के लिए सभी विद्वान पंडितों द्वारा वेदिक मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि प्रज्वलित की गई. तत्पश्चात हवन का कार्य आरंभ किया गया.

मंत्रोच्चारण तथा काष्ठ के घर्षण से अग्नि प्रज्वलित होते ही उपस्थित लोगों ने सभी देवी-देवताओं को नमन करते हुए पुरे उद्घोष के साथ जयकारे लगाये.
यज्ञ स्थल के समीप सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा तैयार की गई है.

बताते चलें कि इस महायज्ञ की शुरुआत में रविवार को तकरीबन एक हजार से अधिक महिलाओं द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया.

कोलकाता से आए आचार्य शिवकुमार वेदपाठी सहित दर्जनों विद्वान पंडितों के द्वारा किये जा रहे प्रवचन की गूंज से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है.

चन्द्रदेव बरनवाल
सोनो    |   02/04/2018, सोमवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ