Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : मांगोबंदर में होगा 10 दिवसीय धार्मिक आयोजन, 17 अप्रैल को निकलेगी कलश शोभायात्रा

gidhaur.com(खैरा) :-  प्रखंडान्तर्गत मांगोबंदर का माहौल भक्तिमय होने वाला है। कारण यह है कि गांव में 10 दिवसीय विष्णु महायज्ञ सह राधाकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत मंगलवार 17 अप्रैल से होगी, जो 27 अप्रैल तक चलेगी। आयोजन समिति द्वारा इसकी तैयारी जोश-ख़रोश के साथ की जा रही है। यज्ञ के लिए मंडप बन चुका है। महायज्ञ के संयोजक मंटू सिन्हा एवं सहसंयोजक बिनोद साह ने इस संदर्भ में बताया कि 17 अप्रैल की सुबह 07 बजे लगभग 1001 कन्याओं एवं विवाहिताओं की विशाल कलश शोभायात्रा ठाकुरबाड़ी से सुखनर-बरनर नदी के संगम तट से जल उठाते हुए कुड़िया महादेव मंदिर से काली मंदिर होते हुए यज्ञ मंडप तक पहुंचेगी। श्रद्धालु यज्ञ के नाम पर अपनी क्षमता के मुताबिक धन एवं अनाज दान दे रहे हैं। दिनांक 17 से 26 तक बाहर से आये हुए अलग-अलग  विद्वानों द्वारा प्रवचन होगा। यज्ञ की पूर्णाहुति 27 अप्रैल को होगी। यज्ञ मंडप के आसपास लगभग 4 दर्जन से अधिक देवी,देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जाएगी । यज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए समिति द्वारा व्यापक इंतजाम भी किये जा रहे हैं। विभिन्न प्रकार के मनोरंजन जैसे-झूला,ब्रेक डांस,तारामाची इत्यादि लगाये जाएंगे। मीना बाजार एवं चाट-पकौड़े के साथ-साथ लजीज़ व्यंजनों के स्टाॅल भी लगेंगे। यज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा की व्यापक स्तर पर व्यवस्था की जायेगी । पुलिस के अतिरिक्त 2 दर्जन से अधिक स्वयं सेवक आगंतुक श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे ।
सारांश में यदि कहा जाए तो अभी से लेकर आगामी दस दिन तक मांगोबंदर का इलाका भक्ति की रसधारा में डूबेगी, फिजाओं में इसकी खुशबू अभी से ही तैरने लगी है।

 (शुभम मिश्र)
मांगोबंदर | 16/04/2017, सोमवार
Edited by - Abhishek Kumar Jha.
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ