Breaking News

6/recent/ticker-posts

धोवघट : रामनवमी के अवसर पर अष्टयाम का हुआ आयोजन, राम धुन में झूमे श्रद्धालु

Gidhaur.com (धोवघट) : रामनवमी के अवसर पर गिद्धौर के धोवघट गाँव के हनुमान मंदिर प्रांगन में अष्टयाम कीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुगण सीता-राम की धुन पर जमकर झूमे.

अष्टयाम का यह दो दिवसीय कार्यक्रम रामनवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार की देर शाम शुरू हुआ. जो की रामनवमी  के दिन रविवार की संध्या समाप्त हुआ.
देखें विडियो >>
आयोजन समिति की अगुआई में गांवभर के निवासियों ने यथासंभव योगदान दिया.
देखें विडियो >>
विधि व्यवस्था संचालन के लिए गांव के युवाओं ने सक्रीय भागीदारी निभाई.

गाँव के सैंकड़ों महिला-पुरुषों ने भक्ति-भाव के साथ पूजा अर्चना की. कार्यक्रम समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

अष्टयाम कीर्तन कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजन समिति के धनंजय सिंह, हीरा सिंह, सूरज कुमार, बिक्रम सिंह आदि की विशेष भूमिका रही.

अक्षय कुमार सिंह
धोवघट     |     26/03/2018, सोमवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ