Breaking News

6/recent/ticker-posts

कटोरिया : बच्चों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा जारी, बीआरसी में रखे हैं किताबों के बंडल

Gidhaur.com (कटोरिया/बांका) : सभी सरकारी स्कूलों में सोमवार से वर्ग प्रथम से लेकर अष्टम तक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा शुरू हुई। इस क्रम में कटोरिया प्रखंड के भी हजारों छात्र-छात्राओं को स्कूल की परीक्षा में सीधे प्रश्न पत्र तो मिल तो गया, लेकिन उन्हें पुरे सत्र पढ़ाई के लिए मिलने वाली सरकारी किताबें बीआरसी में ही पड़ी रह गई।
जानकारी अनुसार, लगभग 3 माह से किताब बोरों में बंद करके रसोई घर के बरामदे में रखी हुई है। इस मामले का खुलासा स्कूल के निरीक्षण के क्रम में हुआ। यहां स्थित आदर्श विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बताया कि वह किताब से वंचित है।

पाठकों को बता दें कि, जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस बात से अवगत कराया जा चुका है। मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है।

खबर से अवगत करते चलें कि इस तरह के शिक्षा व्यवस्था में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण नौनिहालों का भविष्य चौपट हो रहा है।

प्रदीप कुमार
कटोरिया
      |      15/3/2018, गुरूवार
www.gidhaur.com


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ