Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : समारोहपूर्वक मनायी गई वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल की जयंती

[gidhaur.com|अलीगंज (जमुई)] :- रविवार को अलीगंज बाजार में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश पासवान ने किया। समारोह के पूर्व  बाबा चौहरमल की शोभायात्रा निकाली गई जो पुरे बाजार का भ्रमण के बाद सभा स्थल पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।बाबा चौहरमल समिति की ओर से समारोह में आये अतिथियों को पगड़ी व तलवार देकर सम्मानित किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए लोजपा के प्रदेश महासचिव रविशंकर पासवान ने कहा कि वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल गरीब,दलितों,पिछडो एवं अकलियतो  के मसीहा थे।वे सदैव गरीबों के सेवा में लगे रहे।लोजपा के जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान ने कहा कि बाबा चौहरमल हमेशा  सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी है।हमारे पूर्वजो में बाबा चौहरमल की पूजा  किया करते थे।लेकिन नये पीढ़ी के लोग भुलते जा रहे हैं। अब युवाओं को पुराने इतिहास को याद करने की जरूरत है।और अपने आप में बाबा के बताये रास्ते पर चलने की शपथ लें।उन्होंने ने कहा कि बाबा जात पात नही सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी ।बाबा चौहरमल राष्ट्रीय मेला है।अब हमलोगों को संगठित होकर इनके विचारों को आगे बढ़ाने की काम करेंगे।बाबा चौहरमल की भव्य पूजा राष्ट्रीय स्तर पर मोकामा में किया जाता है।जहां लोग दुर दुर से आते हैं। सभा को बिहार सरकार के पूर्व सचिव महेश्वर पासवान,भाजपा नेता सोनेलाल पासवान ,राकेश पासवान सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया।मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान,अजीत पासवान,राजेश पासवान,विजय पासवान के अलावे बड़ी संख्या महिला पुरूष उपस्थित थे।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 25/3/18, रविवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ