Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : के.के.एम काॅलेज में दम तोड़ रहा है स्वच्छता अभियान

[gidhaur.com | अभिषेक कुमार झा] :- शिक्षा को लेकर विभाग जितनी गंभीरता कागजों पर दिखाती है, हकीकत उससे काफी परे है। हम बात कर रहे हैं जमुई स्थित के.के.एम.काॅलेज की जिसके साये में पल रहे गंदगी और कचडे की एकता के समक्ष जमुई में कार्यरत सभी सम्बंधित प्रतिनिधि बौने साबित हो रहे हैं।
काॅलेज के साये में पल रहे इन गंदगी और कचडे की ढेर को तस्वीरों में स्पष्ट देखा जा सकता है।
इसे विभाग की अनदेखी कहें या काॅलेज प्रशासन की लापरवाही, कई महीनों से पड़े इस कूडे के अंबार को साफ करना किसी ने मुनासीब  नहीं समझा।
इसी संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक शैलेष भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रबंधन के लापरवाही से कॉलेज आने जाने वाले शिक्षार्थियों को स्वागत ये कूडे करते हैं, लिहाजा उन्हें इन बदबूदार कचडे के ढेर से गुजरना पड़ता है जो कि कहीं न कही किसी न किसी रूप में उनके स्वास्थ्य की प्रभावित करती है।
विदित हो कि शैक्षणिक क्षेत्र में बढ़ती हुई स्पर्धा के कारण शिक्षण स्थलों पर साफ सफाई को एक अहम हिस्सा माना गया है।
परन्तु जमुई के तमाम प्रतिष्ठित काॅलेजों में से एक के.के.एम. काॅलेज के साये में पल रहे इस कचडे की ढेर पर स्वच्छ भारत अभियान दम तोड़ रहा है।

(न्यूज डेस्क)
25/3/2018, रविवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ