Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : मूल्यांकन परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जारी

Gidhaur.com (सोनो) : बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमुई के द्वारा निर्गत ज्ञापांक 304 दिनांक 5 मार्च 2018 का आदेश के आलोक में सोनो प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र ओरैया के संकुलाधिन विद्यालयों का वार्षिक मुलयांकन का कार्य उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओरैया में बुधवार को किया गया.

जिसमें संकुल के सभी विद्यालयों के उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए संकुल के विद्यालयों में नामित शिक्षकों को विक्षण कार्य के लिए संकुल समन्वयक रत्नेश्वर कुमार पाण्डेय की देख रेख में अधिकृत किया गया. वीक्षण कार्य में नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं में उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुबा के शशिकांत साह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओरैया की अनीता कुमारी तथा अनुराधा कुमारी एवं आजरा प्रवीण, प्राथमिक विद्यालय रक्सा के मनिष कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखन कियारी के रंजित कुमार कुशवाहा, प्राथमिक विद्यालय खपरिया के राजेश दास, नवीन प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला पैरा के संजु कुमारी एवं अनुराधा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैरा की सुप्रिया कुमारी तथा कुमारी स्वेता एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि लोगों को अपना महत्वपूर्ण योगदान देते देखा गया.

संकुल समन्वयक रत्नेश्वर कुमार पाण्डेय ने बताया कि विक्षण कार्य 31 मार्च तक किया जाएगा. इसके बाद सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुनः वापस अपने मुल विद्यालयों में विरमित कर दिया जायेगा.

चंद्रदेव बरनवाल
सोनो      |     29/03/2018, गुरुवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ