Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : झुमराज स्थान में 5 दिवसीय सफाई अभियान व योग शिविर का हुआ उद्घाटन

Gidhaur.com (बटिया/सोनो) : जमुई सांसद चिराग पासवान के आदेशानुसार स्वच्छ भारत अभियान के तहत आदर्श पंचायत दहियारी के बटिया बाजार स्थित बाबा झुमराज स्थान में रविवार को स्वच्छता अभियान तथा योग शिविर चलाया गया। 5 दिनों तक चलने वाले इस योग शिविर में प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक योग तथा संध्या 6 बजे से 8 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया जायेगा।

इसकी शुरुआत योग गुरु सह पतंजलि प्रचारक नरेन्द्र जी के द्वारा प्रारंभ किया गया। एजेंसी सह सांसद के विकास सलाहकार सुहावन कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार की सुबह 10:30 बजे सोनो चकाई मुख्य मार्ग से बाबा झुमराज मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।

विकास सलाहकार सुहावन कुमार सिंह ने बताया कि सांसद चिराग पासवान के आदेशानुसार बाबा झुमराज मंदिर के समीप डस्टबीन लगाया जायेगा। साथ ही उन्होंने मंदिर के समीप बसे दुकानदारों को भी डस्टबीन लगाने के लिए अपील किया ताकि मंदिर के समीप फैलाये जा रहे गंदगी से राहत मिल सके।

योग शिविर में दहियारी पंचायत में बसे गरीब तबके के लोगों को नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श दी गई। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण क्षेत्र से आये प्रत्येक महिलाओं को साड़ी तथा प्रत्येक पुरुषों को टी-शर्ट व जीन्स पैंट मुफ्त में वितरण किया गया। युवाओं द्वारा बाबा झुमराज मंदिर के निकट कई पौधे भी लगाये गये। जिसमें गुलमोहर, छतवन, अगस्त, ग्रीन सैमल तथा आंवला आदि के पौधे शामिल हैं।

इस मौके पर चकाई प्रखंड के जिला पार्षद राम-लखन मुर्मु, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार पासवान, लोजपा प्रखंड सचिव संतोष पासवान, विकास सलाहकार प्रतिनिधि डुगडुग सिंह, पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार, लोजपा नेता दिलीप पासवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान नितिश कुमार, राजेश मरांडी, गुलाब मरांडी, विजय टुड्डू सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे।

चंद्रदेव बरनवाल
बटिया/सोनो     |     11/03/2018, रविवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ