Breaking News

6/recent/ticker-posts

मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गिद्धौर में दो फर्जी छात्र धराये


[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा] : प्रखंड के दो केन्द्रों पर चले रहे मैट्रीक की शान्तिपूर्ण परीक्षा के दौरान प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा में दो फर्जी छात्र को वीक्षक द्वारा पकड़ कर केंद्राधीक्षक को सौंप दिये जाने की सूचना मिली है।वही प्राप्त जानकारी अनुसार केंद्राधीक्षक द्वारा दोनो फर्जी छात्र को गिद्धौर थाना पुलिस को सौप दिया गया।
इधर प्रखंड के प्लस टू महाराजा चन्द्र चूड़ विद्या मंदिर में परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में आयोजित सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में 799 छात्रों ने भाग लिया। वहीं पहले पाली में 06 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित पाये गये। वहीं परीक्षा की दूसरी पाली में छात्र 801 ने भाग लिया। वहीं  02 छात्र अनुपस्थित रहे। इधर प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में 669 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया व 04 अनुपस्थित पाये गये। वहीं दूसरी पाली में 671 छात्रों ने भाग लिया व  10 अनुपस्थित पाये गये। एवं दो फर्जी परीक्षा पकड़ा गये।प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर परीक्षा केन्द्र पर  वीक्षक द्वारा कमरे में जांच के दौरान शशि कुमार के बदले परीक्षा दे रहे सुल्तानगंज थाना के अबजुगंज निवासी जनार्दन पोद्दार के पुत्र कृष्ण मोहन कुमार एवं मधु कुमार के बदले परीक्षा दे रहे सुल्तानगंज थाना के अबजुगंज निवासी किशन तांती के पुत्र अशोक कुमार को वीक्षण कार्य के क्रम में वीक्षक द्वारा फर्जी छात्र को पकड़ कर गिद्धौर थाना पुलिस को सौप दिया गया। इधर प्लस टू महाराजा चन्द्र चूड़ विद्या मंदिर परीक्षा केन्द्र पर दण्डाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी निशांत पटेल, सहायक दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड सांख्यकी पर्यवेक्षक राजेश कुमार दास, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा नीलम कुमार एवं रतनपुर केंद्र में दंडाधिकारी के रुप मे प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, सहायक दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कौशलेन्द कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शैलेश कुमार जायसवाल के द्वारा परीक्षा के हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही थी।

22/02/2018, गुरुवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ